आक्रोश रैली में उमड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे जन आक्रोश रैली के तहत आज शहर के झंडा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए.
Giridih: हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे जन आक्रोश रैली के तहत आज शहर के झंडा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस दौरान उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ बाबुलाल मरांड का स्वागत किया. इस दौरान जिले भर से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए.
झारखंड सरकार है भ्रष्टाचार में लिप्त
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. आलम ये हो गया कि मुख्यमंत्री से ईडी को पूछताछ करना पड़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि तीन वर्षों से सरकार चल रही है लेकिन इन दौरान एक भी काम नहीं हुआ है. राज्य में सिर्फ और सिर्फ लूटने का काम किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार परिवार और पैसे के लिए काम करती है. झामुमो राज्य की जनता को लूटने का काम कर रही है इसलिए सरकार को उखाड़ कर फेंकने का समय आ गया है. झामुमो पार्टी का नाम बदल कर झारखंड मुद्रा पार्टी कर देना चाहिए.
'एजेंसियां करेगी जांच'
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि अगर आप गड़बड़ करोगे तो जांच एजेंसियां जांच करेगी और आपको जेल में डालेगी. हेमंत सोरेन की सरकार बालू, लोहा, कोयला ओर जमीन को लूटने का काम किया है. इतना ही नही अब तो सरकार के दलाल लोगों के बंद घर को भी लूटने का काम कर रही है. इस मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, डॉ. रविंद्र राय, जमुआ विद्यायक केदार हाजरा, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, बगोदर के पूर्व विद्यायक नगेन्द्र महतो, चुन्नुकान्त, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, गिरिडीह जिला प्रभारी अमित तिवारी के अलावे काफी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.