भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. भारत की हार के बाद एबी डिविलियर्स ने ड्रेसिंग रूम में अच्छे माहौल के महत्व पर विस्तार से बात की है.
Trending Photos
AB de Villiers: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में दरारों की अफवाहों पर अपनी राय रखी है. भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी. सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली. इसके बाद एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स हैंडल पर एक लाइव सेशन किया, जहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम के अच्छे माहौल के महत्व के बारे में विस्तार से बात की.
डिविलियर्स ने किया ये कमेंट
भारतीय ड्रेसिंग रूम को लेकर डिविलियर्स ने कहा, 'मुझे पता है कि कुछ अफवाहें उड़ी हैं. मैं हैरान नहीं हूं. जब धुआं होता है, तो आग भी लगती है. मैं ऐसे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं जहां यह शत्रुतापूर्ण रहा है. खास तौर पर जब आप घर से दूर होते हैं तो आप अपने परिवार को याद करते हैं और आप अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं.
भारतीय ड्रेसिंग रूम पर क्या बोले ?
साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहा, 'ड्रेसिंग रूम बहुत महत्वपूर्ण है. खासकर घर से बाहर. घर पर यह आसान है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम ने इसे थोड़ा खो दिया होगा. जब आप एक-दूसरे पर भरोसा खोना शुरू करते हैं, तो आप एक तरफ बैठकर ट्रॉफी सौंप सकते हैं. मेरे पास भारतीय ड्रेसिंग रूम के बारे में तथ्य नहीं हैं. मैं तथ्यों का इंतजार करूंगा कि कौन किससे झगड़ रहा है!'
ड्रेसिंग रूम के माहौल पर दिया बयान
डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी टीम के साथ अपने अनुभवों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में बुरी चीजें और बुरी आदतें घुस जाना बहुत आसान है. 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था, जब हम ऑस्ट्रेलिया में 2-0 से हार गए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका में 3-0 से हार गए थे. हमने छह में से 5 टेस्ट मैच हारे. उस ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं था, हम एक-दूसरे से झगड़ रहे थे.'
यह पूछे जाने पर कि ड्रेसिंग रूम का माहौल कितना महत्वपूर्ण है? डिविलियर्स ने कहा, 'मेरे हिसाब से यही सब कुछ है. जब मैं टीमों की कप्तानी करता था तो मैं इसी तरह की चीजों पर विश्वास करता था. ड्रेसिंग रूम में सच्चाई होनी चाहिए, खिलाड़ी एक-दूसरे के प्रति वफादार होने चाहिए. वहां शानदार माहौल और भावना होनी चाहिए और हम हमेशा आपके बगल वाले खिलाड़ी का सम्मान करते हैं. अगर आपके पास यह है, तो भले ही आप हार रहे हों, फिर भी आपका ड्रेसिंग रूम अच्छा है.'