Dhanbad News: नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फार एवर मिसेज इंडिया 2023 का खिताब लिपि सिन्हा ने किया अपने नाम
Lipi Sinha: धनबाद की रहने वाली लिपि सिन्हा ने जयपुर में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी प्रॉडक्ट फायर मैसेज इंडिया 2023 का खिताब जीता है.
Lipi Sinha: धनबाद की रहने वाली लिपि सिन्हा ने जयपुर में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी प्रॉडक्ट फायर मैसेज इंडिया 2023 का खिताब जीता है. वहीं सोमवार को उन्होंने अपने सरायढेला स्थित आवास में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था.
उन्होंने आगे कहा कि शादी के बाद लगा कि जैसे यह शौक अब पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन बेटे का नामांकन आईआईटी में होने के बाद फिर से अपने सपने को पूरा करने में लग गई. अंततः उन्हें इसमें सफलता मिली. लिपि के पति जे एन मंडल वर्तमान में सेल्स टैक्स विभाग में ज्वाइंट कमिश्नर पद पर दुमका में कार्यरत हैं.
लिपि सिन्हा आज उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में उभरी हैं जो समझती हैं कि एक गृहणी होने के नाते आगे कुछ नहीं कर सकती है. इस बारे में लिपि का कहना है कि ऐसा नहीं है. महिलाओं को अपने पर अगर विश्वास है तो वह उम्र के किसी भी पड़ाव में अपनी प्रतिभा के बदौलत आगे निकल सकती हैं. अपना नाम राष्ट्र के पटलर रोशन कर सकती हैं.
लिपि सिन्हा ने बताया कि इस कांटेस्ट के लिए उन्होंने इस वर्ष जनवरी में ही ऑनलाइन फॉर्म भरा, जिसके बाद उनका ऑडिशन लिया गया और फिर राउंड वाइज जीतते हुए मिसेज इंडिया 2023 के फाइनल राउंड तक पहुंच गईं. फाइनल राउंड में उनका सामना देशभर के विभिन्न प्रांतों से कुल 20 प्रतिभागियों के साथ उनका मुकाबला था.
आखिरकार देशभर की मॉडल को पछाड़ते हुए उन्होंने मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइव स्टार होटल में आयोजित इस शो में उन्होंने यह टाइटल जीता. लिपि सिन्हा ने बताया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में हमेशा से ही उन्हें उनके पति का सपोर्ट मिला.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: फौजी के बंद घर से लाखों की चोरी, घटना की सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, लोगों में रोष