इस महिला ने 10 मिनट में कर ली ₹105 करोड़ की कमाई, इन दो शेयरों ने करवाई नोटों की बारिश
Advertisement
trendingNow12532440

इस महिला ने 10 मिनट में कर ली ₹105 करोड़ की कमाई, इन दो शेयरों ने करवाई नोटों की बारिश

शेयर बाजार तमाम उठापटक और अनिश्चितताओं से भरा है. कोई यहां कमाकर हीरो बन जाता है तो कोई अपना सबकुछ गंवा भी देता है. अगर थोड़ी सूझबूझ के साथ शेयर बाजार में निवेश करें तो बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं.

  इस महिला ने 10 मिनट में कर ली ₹105 करोड़ की कमाई, इन दो शेयरों ने करवाई नोटों की बारिश

Rekha Jhunjhunwala: शेयर बाजार तमाम उठापटक और अनिश्चितताओं से भरा है. कोई यहां कमाकर हीरो बन जाता है तो कोई अपना सबकुछ गंवा भी देता है. अगर थोड़ी सूझबूझ के साथ शेयर बाजार में निवेश करें तो बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं. शेयर बाजार के बिग बुल कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने इसी बाजार के करोड़ों की संपत्ति बनाई है और अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके ही नक्शेकदम पर चल रही है. 

10 मिनट में 105 करोड़ की कमाई  

शेयर बाजार में लंबे वक्त के बाद तोड़ी हरियाली लौटी है. इस हरियाली की बदौलत रेखा झुनझुनवाला ने मजह 10 मिनट के भीतर 105 करोड़ की कमाई कर ली.  शेयर बाजार की टॉप निवेशकों में से एक रेखा झुनझुनवाला ने मंगलवार को बाजार की शुरुआती तेजी में ही मोटा मुनाफा कमा लिया, वो भी सिर्फ दो शेयर से. उन्होंने बाजार के शुरुआती 10 मिनट में सिर्फ दो शेयरों की बदौलत 105 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. 

इन दो शेयरों से 105 करोड़ की कमाई  

अपने पोर्टफोलियों में शामिल टाइटन ( Titan) और मेट्रो ब्रांड्स ( Metro Brands) शेयर की बदौलत शुरुआती 10 मिनट में ही रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति 105 करोड़ रुपये तक बढ़ गई. बता दें कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में टाइटन के शेयर 20.90 रुपये तक चढ़ गए. वहीं मेट्रो ब्रांड्स के शेयर में 3.90 रुपये की तेजी आई. टाइटन के शेयर 3310 रुपये चढ़कर 3360 रुपये पर पहुंच गए तो वहीं मेट्रो ब्रांड्स के शेयर ओपनिंग बेल के साथ ही 1177 रुपयेसे चढ़कर 1180.95 रुपये पर पहुंच गए.    

कमाई का कैलकुलेशन 

बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,57,13,470 शेयर हैं. टाइटन के शेयर में प्रति शेयर 20.90 रुपये के शेयर की तेजी के साथ रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति  95.54 करोड़ बढ़ गई. इसी तरह से उनके पोर्टफोलियों में मेट्रो ब्रांड्स के 2,61,02,394 शेयरों है. जिसमें आई तेजी की बदौलत उनकी संपत्ति 10.18 करोड़ रुपये बढ़ गई. यानी इन दो शेयरों की बदौलत उन्होंने सिर्फ 10 मिनट में 105.72 करोड़ रुपये कमा लिए.  रेखा झुनझुनवाला भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं.  उनकी कुल संपत्ति 72,814 करोड़ रुपये है. रेखा झुनझुनवाला के पास कई आलीशान घर हैं, लग्जरी कार और प्रॉपर्टीज है.   

Trending news