धनबादः झारखंड स्थित धनबाद के जीटी रोड पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है. जहां खुले आम अवैध वसूली की जा रही है. खबरों के अनुसार यहां रोजाना हजारों रूपये की वसुली की जाती है. हालांकि प्रशासन इन सबसे बेखबर है. जीटी रोड से गुजरने वाले ट्रकों और पीकअप वैन ड्राइवरों से अवैध रूप से वसूली की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध वसूली का खेल यहां काफी समय से चल रहा है. कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई है. लेकिन प्रशासन इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर सका है. अवैध वसूली की तस्वीर भी कैमरे में कैद कर ली गई. लेकिन देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है.


यह अवैध वसूली का काम खुलेआम और प्रशासन के नाक तले हो रहा है. इसके बावजूद पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस वजह से पुलिस पर भी आरोप लगते रहे हैं कि उनकी मिली भगत से यह वसूली का काम हो रहा है. इस वजह से वसूली करने वालों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है.