Delhi News: दिल्ली के लोग आप सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं- करतार सिंह तंवर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2588423

Delhi News: दिल्ली के लोग आप सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं- करतार सिंह तंवर

Delhi Election: छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह तंवर ने शनिवार को कहा कि मतदाता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को हराएंगे क्योंकि वे इसके शासन से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं.

Delhi News: दिल्ली के लोग आप सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं- करतार सिंह तंवर

Kartar Singh Tanwar: छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह तंवर ने शनिवार को कहा कि मतदाता आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को हराएंगे क्योंकि वे इसके शासन से तंग आ चुके हैं. अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी भाजपा की पहली सूची में 29 उम्मीदवारों में करतार सिंह तंवर भी शामिल हैं.

तंवर ने साधा AAP पर निशाना 
तंवर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कहा कि मैं यह अवसर देने के लिए हाईकमान को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भाजपा को वोट देंगे और हमें यहां से जिताएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार से तंग आ चुके हैं और बदलाव चाहते हैं. लोग उन्हें हराएंगे कि तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. इससे पहले जुलाई में, उन्होंने आप छोड़ दी और नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और दिल्ली पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) में शामिल हो गए. उन्होंने सितंबर 2024 में दिल्ली विधानसभा में अपनी सदस्यता खो दी, क्योंकि स्पीकर राम निवास गोयल ने दलबदल विरोधी कानून के तहत तंवर को अयोग्य घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ेंDelhi Metro: दिल्ली को आज मिलेगी रैपिड रेल और नई मेट्रो की सौगत, दूरियां होगी कम

भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें राजधानी की कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले के लिए मंच तैयार किया गया. इसमें आप नेता पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले में हैं. भाजपा ने अपने कुछ दिग्गजों को मैदान में उतारा. दुष्यंत गौतम करोल बाग से, मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अरविंदर सिंह लवली गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे बीजेपी ने अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा. कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व विधायक अलका लांबा को मैदान में उतारा है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद है.