गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय में सोमवार को जंगली हाथियों के झुंड ने एक 55 वर्षीय शख्स और उसकी सात साल की पोती को कुचलकर मार डाला. झुंड में 42 हाथी हैं, जो धनबाद और गिरिडीह के इलाके में पिछले 15 दिनों से तबाही मचा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इलाके में फसलों को रौंद रहा हाथियों का झुंड 
बताया गया कि रविवार की रात हाथियों का यह झुंड धनबाद के टुंडी प्रखंड क्षेत्र से निकलकर गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के गांवों में पहुंचा. सोमवार सुबह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बोना बाघडीह इलाके में हाथियों का झुंड फसलों को रौंद रहा था, तब ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की.


हाथियों ने दादा-पोती को कुचलकर मार डाला
इस पर हाथी और आक्रामक हो उठे और आबादी वाले इलाके में घुस आए. इसी दौरान बनखंजो नदी के पास 55 वर्षीय जैनुल अंसारी और उनकी सात वर्षीया पोता नूरजहां खातून को हाथियों ने कुचल डाला. इसके बाद हाथियों ने दर्जनों एकड़ क्षेत्र में लगी धान की फसलें रौंद डाली.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: अश्लील वीडियो कॉल के जरिए सेक्सटॉर्शन करने वाले गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार


हाथियों के इसी दल ने पश्चिमी टुंडी में कुचल डाला था एक युवक
इसके पहले बीते हफ्ते टुंडी में हाथियों के इसी दल ने पश्चिमी टुंडी में एक युवक को कुचल डाला था. बीते शनिवार को पश्चिम सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गांव में भी हाथियों के एक झुंड ने संतोष मुंडा नामक युवक को कुचलकर मार डाला था.
इनपुट- आईएएनएस के साथ 


यह भी पढ़ें- Begusarai: रफ्तार का कहर! बेगूसराय में अज्ञात वाहन ने एक महिला को कुचला, बेतिया में भी एक की दर्दनाक मौत


यह भी पढ़ें- Jharkhand News: पुलिस की वर्दी में बिल्डर के घर डाका डालने जा रहे 6 अपराधी गिरफ्तार