कोडरमाः सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू, किडनी संक्रमित मरीजों के लिए हुआ वरदान साबित
कोडरमा सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने से किडनी संक्रमित मरीजों को काफी लाभ हो रहा है. डायलिसिस कराने के लिए लोगों को रांची या पटना जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि कोडरमा समेत आसपास के लोग भी यहां डायलिसिस की सुविधा ले पा रहे हैं.
कोडरमा: कोडरमा सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा शुरू होने से किडनी संक्रमित मरीजों को काफी लाभ हो रहा है. डायलिसिस कराने के लिए लोगों को रांची या पटना जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि कोडरमा समेत आसपास के लोग भी यहां डायलिसिस की सुविधा ले पा रहे हैं. कोडरमा में पीपीपी मोड पर सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जहां 4 बेड पर हर दिन 7 से 8 किडनी मरीजों का डायलिसिस किया जाता है. बीपीएल और आयुष्मान धारकों को यह सुविधा निःशुल्क मिलती है जबकि सामान्य मरीजों के लिए 1206 रुपये भुगतान करने पड़ते है.
डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था पटना, गया
जब सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं थी, तब कोडरमा के किडनी मरीजों को रांची, पटना, गया और हजारीबाग जाना पड़ता था. जिसमें उन्हें काफी खर्च होता था और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन अब अपने ही शहर में डायलिसिस की सुविधा मिलने से लोगों को आसानी हो गई है. कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें सप्ताह में तीन- तीन बार डायलिसिस कराना पड़ता है. ऐसे मरीजों के लिए सदर अस्पताल का यह डायलिसिस सेंटर वरदान साबित हो रहा है.
लगाई गई चार बेड और मशीनें
सदर अस्पताल के इस सेंटर में डायलिसिस के लिए चार बेड पर चार मशीनें लगाई गई है और जल्द ही एचआईवी पॉजिटिव के लिए एक और बेड लगाया जाएगा. एक मरीज के डायलिसिस में 4 घंटे का समय लगता है और सेंटर में दो टेक्नीशियन मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग भी करते हैं. इसके अलावा कोलकाता के नेफ्रोलॉजिस्ट वीडियो कॉल के जरिए डायलिसिस के लिए यहां आने वाले मरीजों से संपर्क में रहते हैं. टेक्नीशियन राजेश पंडित के मुताबिक डायलिसिस के साथ-साथ किसी भी तरह के कॉम्प्लिकेशन से निपटने के लिए यह डायलिसिस सेंटर काफी है.
कोडरमा का सदर अस्पताल सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने में जुटा है और अब इस दिशा में सदर अस्पताल का यह डायलिसिस सेंटर किडनी संक्रमित मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां कोडरमा ही नहीं बल्कि कोडरमा से सटे बिहार झारखंड के दूसरे जिलों से भी लोग यहां आकर डायलिसिस करवा रहे हैं.
इनपुट-गजेंद्र सिन्हा
यह भी पढ़ें- Prakash Parv: 26 से 30 नवंबर तक पटना में खास सुरक्षा, प्रकाश पर्व के लिए प्रशासन तैयार