कोडरमा में सड़क निर्माण के लिए पहाड़ों को किया जा रहा है नष्ट, पत्थरों को भेजा जा रहा बिहार
कोडरमा में एनएच 31 के फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी आरकेएस यहां के पहाड़ों को तोड़कर पत्थरों को बिहार भेज रहा है. जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है और कोडरमा के जवाहर घाटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारा भी धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है.
Koderma: पत्थर खनन को लेकर पूरे झारखंड में घमासान मचा है. वहीं, कोडरमा में एनएच 31 के फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी आरकेएस यहां के पहाड़ों को तोड़कर पत्थरों को बिहार भेज रहा है. जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है और कोडरमा के जवाहर घाटी में खूबसूरत प्राकृतिक नजारा भी धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है.
पहाड़ के पत्थरों को बिहार भेजा जा रहा
कोडरमा में बरही से जेजे कॉलेज तक एनएच 31 के फोरलेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है,लेकिन इस निर्माण कार्य की आड़ में तिलैया डैम और इसके आसपास की खूबसूरत पहाड़ियों को नष्ट किया जा रहा है. पहाड़ों से तोड़ा गया पत्थर सड़क निर्माण की कंपनी आरकेएसके द्वारा बिहार भेजे जा रहे हैं. विधानसभा के समिति सदस्य के रूप में कोडरमा पहुंचे बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने इस मामले को उजागर करते हुए जांच की मांग की है.
ब्लास्टिंग के कारण रेल परिचालन प्रभावित
बरही से लेकर जवाहर घाटी तक यह पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा पड़ा है और इन्हीं पहाड़ों के बीच से एनएच 31 के साथ-साथ कोडरमा बरकाकाना रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन किया जाता है. पहाड़ के एक तरफ सड़क का निर्माण किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ कोडरमा बरकाकाना-रेलखंड है. पहाड़ को ध्वस्त करने के लिए जब ब्लास्टिंग की जाती है तो जिसका खामियाजा इस रेलखंड को भी भुगतना पड़ता है. हाल ही में इस ट्रैक पर ब्लास्टिंग के बाद पत्थरों का मलबा गिर गया था, जिसके कारण परिचालन बाधित हुआ था.
कंपनी को लगा था ढाई करोड़ का जुर्माना
जवाहर घाटी में इन पहाड़ों को तोड़ने के लिए आरकेएस कंपनी के द्वारा न तो किसी तरह का लाइसेंस लिया गया और न ही पत्थरों के परिवहन के लिए खनन विभाग की ओर से चलान जारी किया गया था. पिछले दिनों से जिला प्रशासन ने इन पत्थरों को तोड़े जाने के आरोप में आरकेएस कंपनी से ढाई करोड़ रुपए जुर्माना भी वसूला था. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि जुर्माने के साथ पहाड़ काटने पर रोक लगाई गई थी लेकिन, अगर पहाड़ों को फिर से तोड़ा जा रहा है तो एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
सरकार को रहा राजस्व का नुकसान
बरही और कोडरमा के जवाहर घाटी के बीच इन पहाड़ों के तोड़े जाने के कारण यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा भी छिनता जा रहा है. इसके साथ ही पहाड़ तोड़े जाने में सरकारी नियमों की अनदेखी के कारण सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.
(रिपोर्ट-गजेंद्र सिन्हा)
ये भी पढ़िये: कोयला ट्रकों की बंगाल में एंट्री पर लगी रोक, झारखंड बंगाल सीमा पर लगी लंबी लाइन