Live Darshan Deoghar Temple: सावन की 5वीं सोमवारी पर बाबाधाम में भक्तों का हुजूम, आधी रात से शुरू हुआ जलाभिषेक

Shravani Mela 2023 Live Update: सावन के महीने में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना बेहद मंगलकारी माना जाता है. हालांकि, समय और पैसों के अभाव में ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है. देवघर में स्थापित बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग भी 12 ज्योतिर्लिंग में आता है. सावन के मौसम में बाबाधाम में लाखों की संख्या में शिवभक्त आते हैं.

Live Darshan Deoghar Temple: सावन का पतित-पावन महीना चल रहा है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, यह महीना देवों के देव महादेव को काफी प्रिय है. ऐसा माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए ये महीना अति उत्तम है.इस वर्ष अधिकमास की वजह से सावन में 4 या 5 सोमवार नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ने हैं. ऐसे में शिवभक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने का काफी समय मिल रहा है. सावन का आज (7 अगस्त) को पांचवां सोमवार है. ऐसे में देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: सुबह 3:10 खुले मंदिर के कपाट

    बाबा बैद्यनाथ मंदिर के कपाट सुबह 3:10 खुले. जिसके बाद बाबा बैद्यनाथ कांचा जल पूजा के उपरांत सरकारी पूजा होने के बाद अरघा लगा दिया गया, जिसके माध्यम से श्रद्धालु बाबा पर जल अर्पण कर रहे हैं. भक्तों के लिए 3:48 में जलार्पण के लिए पट खोले गए. देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तमाम तैयारियां की गई हैं. सभी जगह की लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. बाबा बैजनाथ मंदिर में गर्भगृह में और दूसरा मंदिर प्रांगण में अरघा लगाया गया है, ताकि कांवरिया सुलभता पूर्वक बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर सकें.

  • Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: बाबाधाम में भक्तों की लंबी कतार

    बाबाधाम देवघर में सुबह 3:00 बजे से ही कांवड़िए कतारबद्ध होकर बाबा बैजनाथ के दर्शन का इंतजार करते दिखे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 3 किलोमीटर दूर तक भक्तों की लाइन देखी जा रही है. बोल बम के नारों से पूरा रूट लाइन गुंजयमान हो रहा है. अहले सुबह बारिश के दौरान भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई.

  • Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: बाबाधाम में भक्तों की लंबी कतार

    बाबाधाम देवघर में सुबह 3:00 बजे से ही कांवड़िए कतारबद्ध होकर बाबा बैजनाथ के दर्शन का इंतजार करते दिखे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 3 किलोमीटर दूर तक भक्तों की लाइन देखी जा रही है. बोल बम के नारों से पूरा रूट लाइन गुंजयमान हो रहा है. अहले सुबह बारिश के दौरान भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई.

  • Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: बाढ़ के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

    बाढ़ में शिवभक्तों का अलग ही उत्साह देखने को मिला. यहां बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही बाढ़ के उमानाथ, गौरीशंकर, अलखनाथ, अजगैबीनाथ पोस्ट ऑफिस घाट और कचहरी घाट पर गंगा में श्रद्धा और विश्वास के साथ डुबकी लगाते नजर आए. बोल बम और हर हर गंगे की नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है. हल्की बारिश में भी श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. 

  • Baba Baidyanath Dham Deoghar LIVE Update: 5वें सोमवार पर बन रहा खास योग

    अधिक मास की वजह से इस बार सावन का महीना 59 दिनों का है और इस माह में कुल 8 सोमवार भी पड़ रहे हैं. सावन के 4 सोमवार निकल चुके हैं और पांचवा सोमवार 07 अगस्त को है. 5वे सोमवार पर रवि योग बन रहा है, जो सुबह से लेकर रात तक रहेगा. इस दिन सुबह से ही भद्रा भी लग रही है, जो शाम तक रहेगी. हालांकि यह स्वर्ग की भद्रा होगी इसलिए इसका दुष्प्रभाव पृथ्वी लोक पर नहीं होगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link