Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी पूरी, सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था
Rath Yatra 2024: पाकुड़ में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए तैयारी पूरी हो गई है. वहीं रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पाकुड़: पाकुड़ में हर साल की तरह की इस साल भी भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली जा रही है. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. सात जुलाई यानी कल ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा को लेकर निकलने वाले रथ की साफ सफाई की जा रही है. वहीं इसके अलावा हीरानंदनपुर में भी रथ यात्रा की भी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं राजवाड़ी से निकलने वाली रथयात्रा को लेकर नित्यकाली मंदिर के पुजारी भरत भूषण मिश्रा ने बताया 1737 में रथयात्रा का शुभारंभ पाकुड़ में किया गया था. वहीं मदन मोहन स्वामी मंदिर की स्थापना बंग्ला सन 1199 में हुई थी.
रथ यात्रा के अवसर पर आसपास के श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. रथयात्रा से जुड़ी आस्था को लेकर कई मान्यताएं हैं. रथ रस्सी के सहारे खींचा जाता है. इसमें भी कई मान्यताएं हैं. कहते हैं कि जो इसे मन लगाकर खींचते हैं, तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. उन्होंने बताया कि रथ यात्रा सात जुलाई को प्रारंभ होगी. रथ पर मदन मोहन एवं राधा रानी विराजमान होगी. रथ राजवाड़ी स्थित काली मंदिर परिसर से निकाला जाएगा. जो कि शहर का भ्रमण करते हुए पुनः मौसी बाड़ी लाया जाएगा. फिर आठवें दिन उल्टे रथ की तैयारी की जाती है.
वहीं शहर में हाटपाड़ा स्थित रध मेला मैदान में रथ यात्रा के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारी भी जोरशोर से चल रही है. पाकुड़ पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. महिलाओं के बीच सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
इनपुट- सोहन प्रमाणिक