धनबाद:Jharkhand News: धनबाद जिले नौकरी के नाम  पर ठगी का मामला सामने आया है. जिले के एगयरकुण्ड प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. आरोप है कि मुखिया पति स्वपन नाग ने पंचेत ओपी अंतर्गत बेलडंगा निवासी धीरज साव से लाखों की ठगी की है. जिसकी लिखित शिकायत निरसा थाने में की गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
ठगी का शिकार धीरज कुमार साव ने अपने लिखित बयान में यह जिक्र किया है कि गोपालपुर पंचायत के मुखिया पति स्वपन नाग उसके दुकान में अक्सर आया जाया करता था. जिससे उसकी जान पहचान हो गई. मुखिया पति ने धीरज कुमार साव को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया.उसने कहा कि पश्चिम बंगाल के आद्रा के रेलवे डिवीजन में उसकी जान पहचान है. उसे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. तभी धीरज ने अपने परिजनों से इस बात का जिक्र किया और  तीन लोग नौकरी के लिए राजी हुए. मुखिया पति स्वपन नाग ने नौकरी दिलाने के नाम पर पन्द्रह लाख रुपये की मांग की गई. जिसे तभी बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने की बात कही गई जिसमें मुखिया पति ने साफ इंकार करते हुए नगद भुगतान करने को कहा जिसे 05/08/2022 को छ: लाख साठ हजार का नगद भुगतान किया गया. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी, जांच में लगी पुलिस


मुखिया पति की जमकर हुई पिटाई 
इसी बीच मुखिया पति द्वारा नौकरी के एवज में कुछ कागज दिया गया. पीड़ित ने जब कागज की जांच कराई तो कागज फर्जी पाया गया. तभी मुखिया पति को कहा गया कि मुझे नौकरी नहीं चाहिए हमारा पैसा वापस कर दिया जाए. तभी मुखिया पति ने कुछ समय मांगा परंतु जब उनसे पैसे की मांग की जाने लगी तो समय पर समय देने लगे परंतु पैसा वापस नहीं किए. दो माह बीत जाने के बाद भी एक भी रुपया वापस नहीं किया गया जिसके कारण निरसा थाने में लिखित आवेदन दी गई है. इस ठगी के खेल में नया मोड़ तब आया जब कुछ युवकों द्वारा मुखिया पति को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें साफ देखा जा रहा है पांच से छ: युवक मिलकर मुखिया पति स्वपन नाग को बेरहमी से पीट रहे हैं. सभी युवक मार्क्सवादी समन्वय पार्टी (मासस) के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं.