Jharkhand Rains: लगातार बारिश के बाद उसरी फॉल उफान पर, मनमोहक नजारा देखने उमड़ रही भीड़
Jharkhand Rains: उसरी वाटर फॉल में पानी बढ़ जाने के बाद काफी संख्या में लोग यहां का मनमोहक नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है.
गिरिडीहः Jharkhand Rains: झारखंड के गिरिडीह में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद गिरिडीह जिले का उसरी वाटरफॉल उफान पर आ गया है.
उसरी वाटर फॉल में पानी बढ़ जाने के बाद काफी संख्या में लोग यहां का मनमोहक नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है.
बता दें कि उसरी फॉल में झरने से पानी गिरता है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग झारखंड, बिहार और बंगाल से सैलानी पहुंचते है. उसरी फॉल का नजारा सैलानियों का मन मोह लेता है.
हरे-भरे जगंलों के बीच अवस्थित इस फॉल में पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे है.
उसरी वाटरफॉल पर पत्थरों के बीच से बहते झरने का अदभुत दृश्य सैलानियों को खूब भाता हैं.
यह उसरी जलप्रपात गिरिडीह टुंडी मार्ग पर शहर से दस किलोमीटर दूर मुख्य पथ के किनारे स्थित है.
लोग यहां आटो या अपने निजी वाहन से आसानी से पहुंच रहे है. उसरी वाटरफॉल में पानी बढ़ने के वजह से लोग दूर-दूर से सुंदर नजारा देखने पहुंच रहे है.