देवघर: देवघर नगर थाना अंतर्गत बिजली ऑफिस के निकट बावनबीघा स्थित अंबे गार्डन के रहने वाले एक रिटायर्ड श्रम परवर्तन अधिकारी से दिन दहाड़े लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पीड़ित व्यक्ति सेवा निवृत श्रम परवरतन पदाधिकारी मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि वे अपने किसी परिजन को पूजा करवाने के लिए स्कूटी से बाबा मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो अनजान व्यक्ति ने उन्हें रोका और कहा कि आप जान रहे हैं शहर में इतनी लूट हो रही है. उसके बावजूद भी आप इतना गहना पहनकर घर से निकल गए हैं सभी को खोलिए इतने में ही पीड़ित मोहन प्रसाद सिंह ने अपने गले से चेन लॉकेट सहित, अंगूठी, ब्रासलेट आदि खोल कर दे दिया. ऊक्त लोगों ने सभी आभूषण को एक कागज में लपेट कर उन्हें देते हुए कहा कि इसे डिक्की में रख लीजिए. ऊक्त दोनों अजनबियों के जानें के बाद डिक्की खोल कर पीड़ित ने देखा तो देखा जेवरात के जगह पत्थर लपेटा हुआ था.


बहरहाल रिटायर्ड अधिकारी लूट का शिकार हो गए वहीं लुटे गए. जेवरातों की कीमत 6 लाख रुपया पीड़ित ने बताया कि वैसे मामले को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में एक आवेदन देकर जेवरातों के बरामदगी की गुहार लगाई है. लूट हुए जेवरात मे सोने की चेन, एक अंगूठी और एक ब्रसलेट शामिल है.


इनपुट- विकास राऊत


ये भी पढ़िए-  बिहार सरकार के आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव का भाजपा करेगी समर्थन : सम्राट चौधरी