धनबाद:  धनबाद में जंगली सूअर के करीब 6 करोड़ रूपए मूल्य के दांत बरामद किए गए हैं. इन दांतों की तस्करी में एक स्थानीय स्कूल का स्टाफ सुमंत सिन्हा संलिप्त था. पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वन विभाग को सूचना मिली थी कि धनबाद का एक तस्कर शहर में जंगली सूअर के दांत बेच रहा है. इस सूचना के बाद वन विभाग ने अपने फॉरेस्ट गार्ड को कस्टमर बनाकर उसके पास भेजा. जैसे ही सुमंत सिन्हा दांत की डिलीवरी देने आये, फॉरेस्ट गार्ड्स ने उसे अपने शिकंजे में ले लिया. उसके पास से सूअर के 30 दांत बरामद किए गये हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ रुपये बतायी गयी है.


डीएफओ विकास पालीवाल ने बताया कि डिनोबली स्कूल के बाहर से गिरफ्तार सुमंत सिन्हा के पास से जंगली सूअर के 30 दांत बरामद किए गए हैं. इसकी खरीद-बिक्री देश में प्रतिबंधित है. उसे जेल भेज दिया गया है, वह कोलाकुसुमा का निवासी है. झारखंड में जंगली सूअरों की संख्या नगण्य है. 


ऐसे में वन विभाग का अनुमान है कि वो दूसरे राज्यों से लाकर सूअर के दांत बेच रहा था. जंगली सूअर के एक दांत की कीमत 15-20 लाख रुपये है. सूअर के दांत का उपयोग तंत्र-मंत्र में किया जाता है और यह बेहद ऊंची कीमत पर बिकता है. बताते हैं कि तंत्र-मंत्र करने वाले इसके लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़िए-  Basmati rice Top Varieties: किसान धान में अपनाएं ये बेस्ट वैरायटी, खेती में मिलेगा मोटा मुनाफा