Giridih: झारखंड के गिरिडीह में एक बार हाथियों का आतंक देखने को मिला. जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ के तलहटी पर बसे पोरैया और फुलवार गांव में हाथियों के झुंड ने बीती रात जमकर उत्पात माचाया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को क्षति पहुंचाई और घर में रखे अनाज को भी खा गए. इसके अलावा हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर डुमरी वन संरक्षा पदाधिकारी डुमरी वन क्षेत्र पदाधिकारी राजीव रंजन दल बल के साथ ज्यादा लेने के लिए पोरैया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का आकलन किया. उन्होंने बताया कि भुक्तभोगी ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिलने के पश्चात मुआवजा हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


वहीं, पोरैया पंचायत के मुखिया राजकुमार महतो ने बताया है कि सभी भुक्तभोगीयों को फिलहाल 50 -50 केजी अनाज एवं अन्य खाद्य सामग्रियो व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि हाथियों के झुंड ने औरैया निवासी रुद महतो के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है इसलिए भुक्तभोगी को अंबेडकर आवास के तहत मकान बनाने के लिए डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है. 


बता दें कि इन दिनों पारसनाथ जंगल में 18 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है जो रात में ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर जाता है, जिसके कारण पारसनाथ के तलहटी में बसे गांव के ग्रामीणों में हाथियों का भय बना रहता है. हाथियों के आतंक को लेकर अब वन क्षेत्र के पदाधिकारी भी काफी ज्यादा गंभीर है.