धनबाद: Jharkhand News: धनबाद सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नियम की कवायद तेज हो चुकी है. मंगलवार को जहां पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चौक तक सड़क किनारे के अवैध अतिक्रमण को निगम ने खाली कराया. वहीं बुधवार को बेकार बांधे इलाके में पॉलिटेक्निक रोड से कार्मेल स्कूल तक करीब 40 दुकानों पर निगम ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान स्थानीय ने काफी जोर-शोर से विरोध किया लेकिन निगम भी अपनी सख्ती रवैया अपनाएं हुई थी और किसी की एक न चली और सभी दुकानों पर बुलडोजर चलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरोध में युवक ने चलाया पत्थर


इस दौरान भीड़ में से किसी के द्वारा अतिक्रमण के विरोध में पत्थर भी चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया. हालांकि पत्थर चलाने वाले उक्त युवक को निगम के अधिकारियों ने पकड़ लिया और चोट लगने वाले शख्स को इलाज कराने की बातें कही. लोगों ने निगम की कार्यशैली पर विरोध भी जताया और बुलडोजर के आगे भी आ कर एक युवक ने हंगामा किया. युवक द्वारा दूध काउंटर की जगह साइकिल रिपेयरिंग का दुकान चलाया जा रहा था. जिसे आज नगर निगम ने बुलडोजर से तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-रांची के फुटपाथ दुकानदारों के पास जल्द होगी अपनी पक्की दुकान, बनेंगे 8 और वेंडर मार्केट


अवैध अतिक्रमण की वजह से लगता है जाम


वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद अनीस ने बताया की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण की वजह से लगातार जाम की समस्या उत्पन्न होती है निगम द्वारा इसी के निहित अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है शहर के जिस जिस इलाके में लोगों ने अवैध अतिक्रमण सड़कों पर कर रखे हैं उन्हें पहले भी हिदायत दी गई है, हीरापुर ,बैंक मोड़, पुराना बाजार सहित अन्य इलाकों में सड़कों से अवैध अतिक्रमण को हर हाल में खाली कराया जाएगा.