धनबाद: झारखंड के कोयलांचल धनबाद के विनोद बिहारी कोयलांचल यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक स्थित कार्यालय में छात्र द्वारा जमकर हंगामा किया गया. यहां छात्रों ने भरे जानेवाले फॉर्म से रोके जाने पर यह हंगामा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल मामला यह है की वोकेशनल कोर्स से सेमेस्टर 6 सत्र 2020 और 23 ओल्ड सेशन की ऑनलाइन परीक्षा में फॉर्म नहीं भरे दिए जाने के कारण छात्रों द्वारा हंगामा किया गया. छात्रों का आरोप है कि सेमेस्टर सिक्स का फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Ashutosh Shahi Murder Case की जांच करेगी CID, जानें पूरा मामला


छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा कहा जा रहा है कि जिसका 1 से 3 सेमेस्टर कंप्लीट नहीं है उसे फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा और वह परीक्षा से वंचित रहेंगे. छात्रों का आरोप है कि विश्व विद्यालय प्रबंधक मनमानी कर रहे हैं. सीबीएस के रूल के तहत फॉर्म भरा जा सकता है. मगर यह लोग मनमानी पर उतरे हुए हैं. 


ऐसे में छात्रों ने अपनी बात रखने के लिए परीक्षा नियंत्रक सुमन कुमार बरनवाल की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध किया. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक बरनवाल ने बताया कि हर यूनिवर्सिटी का अपना रूल रेगुलेशन और संविधान होता है. उसी के दिशा निर्देश पर एग्जाम लिया जाता है. उनका साफ तौर पर कहना है कि 1 से तीन सेमेस्टर तक जिसका कंप्लीट नहीं है उसका एग्जाम नहीं लिया जाएगा.