बोकारो के गोमिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव, मरीज परेशान, डॉक्टर भी नहीं पहुंच रहे अस्पताल
बिहार के बोकारो के गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों, गर्भवती महिलाओं को पानी से गुजर कर जाना पड़ रहा है. लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
बोकारोः झारखंड के बोकारो के गोमिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया पूरी तरह जलमग्न हो गया है. इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों, गर्भवती महिलाओं को पानी से गुजर कर जाना पड़ रहा है. लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पूर्व से इलाजरत मरीज, नई बीमारी से ग्रसित होने के भय से अस्पताल छोड़ गए हैं.
मरीज के साथ-साथ अस्पताल कर्मी भी परेशान
वहां मौजूद अस्पताल कर्मियों का कहना है कि अस्पताल में पानी घुसने का कोई नया मामला नहीं है, जब से अस्पताल बना है यह समस्या तब से रहती है. जब-जब भारी बारिश होती है. इसी तरह अस्पताल जलमग्न हो जाता है. विभाग को इसकी सूचना भी है, लेकिन इसके उपाय का कोई प्रयास नहीं हुआ. कल से एक बार फिर अस्पताल जलमग्न है. आधा अस्पताल, ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम के अंदर तक पानी भरा हुआ है और इसी तरह मरीजों के साथ-साथ हम लोग भी परेशान हैं. इसी तरह पानी के बीच ही मरीजों का इलाज और महिलाओं की डिलीवरी सहित अन्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं. मरीजों के साथ-साथ हम लोग भी परेशान हैं. इलाज के साथ-साथ पानी निकालने के कार्य भी कर रहे हैं. वहीं इलाज कराने आने वाले मरीज अस्पताल को ही बीमार कह रहे हैं.
बैठकें होने के बावजूद नहीं निकला निष्कर्ष
उनका कहना है कि अस्पताल की परिस्थिति ऐसी बन गई है कि कोई स्वस्थ व्यक्ति भी दो चार घंटा यहां बीता दें तो वह बीमार हो जायेगा. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी के अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. प्रोग्राम मैनेजर प्रमोद कुमार ने कहा कि अस्पताल निर्माण के दौरान ही गड़बड़ी हुई है. भारी बारिश होने पर नाली का पानी ऊपर बहने लगता है और भारी मात्रा में दीवारों से सीवरेज का पानी अस्पताल के अंदर चला जाता है. समस्या बहुत बड़ी है. अस्पताल के माध्यम से ठीक नहीं किया जा सकता है. निवारण के लिए कई बैठकें कर विभाग को सूचित भी किया गया, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. आशा है बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा.
(रिपोर्ट-मृत्युंजय मिश्रा)
यह भी पढ़े- Firing in Begusarai: बेगूसराय मामले में बड़ी कार्रवाई, सात पुलिसकर्मी निलंबित