पटना: बीजेपी नेता और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने डॉक्टरों के आंदोलन पर कहा है कि, चिकित्सक अपनी मांगों को उचित फोरम पर रखें. आज पूरे देश में डॉक्टरों के काम की सराहना हो रही है. मंगल पांडेय ने लोगों से अनुरोध किया है कि, वह डॉक्टरों के साथ बुरा बर्ताव न करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, चेन्नई में कोरोनो मरीज का इलाज करने वाले एक डॉक्टर की मौत हो गई थी. इसके बाद, जब उसके पार्थिव शरीर को लोग दफनाने पहुंचे तो, भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. इससे देशभर में डॉक्टरों के मन में रोष है और उन्होंने 22 और 23 अप्रैल को सांकेतिक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.


वहीं, इसको लेकर आईएमएक (IMA) के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट डॉ अजय कुमार ने कहा है कि, डॉक्टर मजबूर होकर सांकेतिक आंदोलन की तरफ जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें लोगों की गालियां मिल रहीं है. हम पर हमले हो रहे हैं, सरकारी अधिकारी भी हमारा शोषण कर रहे हैं.


अजय कुमार ने मांग की है कि, सरकार डॉक्टरों पर हो रहे हमले के खिलाफ केंद्रीय कानून बनाए. इधर, डॉक्टरों के आंदोलन पर जाने को लेकर आरजेडी-कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. बिहार कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि डॉक्टर विपरीत परिस्थिति में बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं. सरकार उनकी जायज मांगों को मानें.


वहीं, आरजेडी (RJD) के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान हैं. सरकार उनपर लगातार दवाब बना रही है. साथ ही डॉक्टरों को सस्पेंड किया जा रहा है. सरकार डॉक्टरों को आंदोलन पर जाने से रोके.