Bettiah Crime: बेतिया की सड़कों पर फिर बहा खून, बेखौफ अपराधियों ने दवा व्यवसाई को मारी गोली
Bettiah News: जिले में अपराधियों के हौंसले सातवे आसमान पर हैं. वहीं बढ़ती अपराधिक घटनाओं से रात में पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं.
Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया में बेखौफ अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है. एक बार फिर यहां की गलियां गोलियों की धांय-धांय से दहल गईं. सोमवार (25 नवंबर) की रात को बेतिया में बेखौफ अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी को गोली मार दी. घटना बैरिया थाना अंतर्गत बलुआ मलाही टोला वार्ड नंबर तीन की है जंहा देर रात्रि पांच की संख्या में अपराधियों ने व्यवसाई के घर पर हमला बोल दिया. व्यवसाई अभिमन्यु कुमार को पैर में गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दो बाईक पर सवार पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों के इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.
घायल युवक को पुलिस ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक अब खतरे से बाहर है. वहीं जिले में अपराधियों के हौंसले सातवे आसमान पर हैं. कभी सड़क पर किसी को चाकू मार हत्या को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं दिन-दहाड़े अपहरण के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अब अपराधी घर पर धावा बोलकर अपने टारगेट को गोली मार रहे हैं. इन घटनाओं से जिला में आमजन और व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है. इन घटनाओं से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस जबतक किसी एक घटना का खुलासा करती है, तबतक अपराधी दो-तीन और वारदातों को अंजाम दे चुके होते हैं.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में ₹3 करोड़ की चोरी, पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई वारदात
बढ़ती अपराधिक घटनाओं से रात में पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. लगातार जिला में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके अपराधी बाइक से ही अपराध वारदात को अंजाम दे रहे हैं. एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शि ने बताया कि मामले में अपराधी की पहचान कर ली गई है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
रिपोर्ट- धनंजय द्विवेदी
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!