Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार में भले ही कड़ी टक्कर दे रहा है INDIA गठबंधन, लेकिन चंपारण का हाथ मोदी के साथ
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार में बीजेपी के गिरिराज सिंह बेगूसराय से और रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से पीछे चल रहे हैं. काराकाट पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में एनडीए को जहां महागठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है, वहीं चंपारण का हाथ मोदी के साथ देखने को मिल रहा है.
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दौर के रुझानों में महागठबंधन की ओर से एनडीए को कड़ी टक्कर मिल रही है. रुझानों के हिसाब से बिहार में एनडीए को तगड़ा झटका लग रहा है. रुझानों में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. बिहार में बीजेपी के गिरिराज सिंह बेगूसराय से और रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से पीछे चल रहे हैं. काराकाट पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. यहां दोनों आगे-पीछे होते रहते हैं.
रुझानों में एनडीए को जहां महागठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है, वहीं चंपारण का हाथ मोदी के साथ देखने को मिल रहा है. चंपारण क्षेत्र में लोकसभा की चारो सीटों (शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और वाल्मीकि नगर) पर एनडीए आगे चल रही है. पूर्वी चंपारण में बीजेपी के राधा मोहन सिंह को लीड मिल रही है. पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ संजय जायसवाल आगे चल रहे हैं. इसी तरह से शिवहर से जेडीयू की लवली आनंद और वाल्मीकि नगर से जेडीयू के सुनील कुमार आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Result 2024: रुझानों में लालू यादव और तेजस्वी यादव के बूते NDA को कड़ी टक्कर दे रहा INDIA
2019 में भी इन चारो सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हुई थी. 2019 में वाल्मीकि नगर से जेडीयू के दिवंगत बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने कांग्रेस के शाश्वत केदार को 3,54,616 वोट से हराया था. पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल ने रालोसपा के प्रत्याशी बृजेश कुमार कुशवाहा को 2,93,906 मतों से हराया था. पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह ने राजद के आकाश कुमार सिंह को 293,648 वोटों के अंतर से हराया था. 2019 में शिवहर से बीजेपी की रमा देवी ने राजद के सैयद फैसल अली को 3,40,360 मतों के अंतर से हराया था.