India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहले दिन ही रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला क्योंकि जसप्रीत बुमराह को किसी भी गेंदबाज का साथ नहीं मिला. विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच की कंट्रोवर्सी ने मुकाबले में चार चांद लगा दिए.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहले दिन ही रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. भले ही पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला लेकिन चर्चे स्टार विराट कोहली के नजर आए. कोहली और सैम कोंस्टास के बीच की कंट्रोवर्सी ने मुकाबले में रोमांच और भी बढ़ा दिया. टीम इंडिया की गेंदबाजी नाजुक नजर आई, लेकिन जसप्रीत बुमराह एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में देरी नहीं की. 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने टेस्ट को वनडे के अंदाज में खेला और बुमराह का डटकर सामना किया. कोंस्टास ने मुकाबले में 60 रन ठोक टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दूसरे छोर से ख्वाजा भी 57 रन बना गए और भारत को विकेट के लिए तरसा दिया.
हेड नहीं, स्मित ने बिगाड़ा खेल
BGT में अभी तक टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन ट्रेविस हेड साबित हुए. उन्होंने पिछले 3 टेस्ट में टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया था. लेकिन इस बार हेड का जादू बुमराह के सामने फेल नजर आया. बुमराह ने उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के सामने दीवार साबित हुए. दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली. स्टीव स्मिथ दिन का खेल खत्म होने तक 68 रन पर नाबाद हैं जबकि लाबुशेन 72 रन की पारी खेल गए.
बुमराह को नहीं मिला साथ
निश्चित तौर पर भारतीय टीम का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को 300 के अंदर रोकने का रहा होगा. लेकिन बुमराह को किसी गेंदबाज का साथ नहीं मिला. स्टार गेंदबाज ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि आकाश दीप, जडेजा और सुंदर के खाते 1-1 विकेट आया. सिराज फीके साबित हुए और उनका खाता नहीं खुला. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 311 रन टांग दिए हैं.