मोतिहारी: मोतिहारी में हुई एक चोरी की घटना शहर में चर्चा का विषय बन गया है. खास तौर पर डॉक्टरों के बीच इस चोरी की खूब चर्चा हो रही है. इस चोरी की वारदात के बाद कई डॉक्टर अपने करीबी रिश्तेदार से भी होशियार होने को मजबूर हो गए हैं. घटना बीते साल 9 अक्टूबर की है. नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले के डॉ अजीत के घर पर चोरी हुई थी. चोरी उस वक्त हुई जब डॉक्टर घर से बाहर घूमने गए थे. तब बताया गया था कि करीब 12 लाख के समान की चोरी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोरी की घटना के बाद डॉक्टर के परिवार में मातम पसर गया था. डॉक्टर के घर पर हुए चोरी की इस घटना को मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने गम्भीरता से लिया और नगर थाना को हर हाल में जल्द से जल्द चोर को पकड़ने का हुक्म सुनाया. एसपी का आदेश सुनने के बाद नगर थाना ने तेज रफ्तार पकड़ा. नगर थाना ने जब चोरी की वारदात की बारीकी से जांच शुरू की तो उसकी नजर घर में काम कर रहे राजमिस्त्री पर गई.


राजमिस्त्री से जब तहकीकात शुरू हुई तो पुलिस के साथ राजमिस्त्री के कबूलनामे से डॉक्टर के भी होश उड़ गए. क्योंकि चोरी की वारदात को किसी और ने नहीं खुद डॉक्टर साहब की दुलारी साली ने ही अंजाम दिलवाया था. दरअसल डॉक्टर साहब की साली को घर में काम कर रहे राजमिस्त्री से इश्क हो गया था. साली राजमिस्त्री के इश्क में कुछ इस कदर पागल हुई कि उसने अपने डॉक्टर जीजा के घर की डुप्लीकेट चाभी राजमिस्त्री को बना कर दे दिया और जब दशहरा के दौरान डॉक्टर के परिवार के लोग बाहर घूमने गए तो राजमिस्त्री ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है.


ये भी पढ़ें- Bettiah Raj Property: बेतिया राज संपत्ति का सत्यापन कार्य रुका, अभी तक मात्र दो दिन ही हुआ है काम


राजमिस्त्री के पास से चोरी के समान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. राजमिस्त्री से साली का प्रेम हो जाना और उससे मिलकर घर मे चोरी करवा देना अब सामान बरामद हो जाने के बावजूद निसंदेह डॉक्टर के परिजनों के लिए खुशी से ज्यादा गम वाली खबर है. जब अपने परिजन ही चोर से मिल जाए तो कौन किस पर भरोसा कर सकेगा ?


इनपुट- पंकज कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!