Indo Nepal Border News: भारत नेपाल सीमा पर अंतरराष्ट्रीय तस्करों के गिरोह का दुस्साहस दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. बॉर्डर पर मंगलवार को तस्करों ने एक और दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. तस्करों ने एसएसबी जवान पर हमला कर दिया और हथियार छीनने की कोशिश की. एसएसबी जवान ने आत्मरक्षा में गोली चला दी. तस्करों के इस दुस्साहस के बारे में सुनकर लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. घटना मैत्री पुल के पास प्रेम नगर के पास पिलर संख्या 391 के पास की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: रेकी से लेकर शूटरों को ट्रेनिंग और हथियार शशांक पांडे ने दिए थे, चंपारण से जुड़े तार


बताया जा रहा है कि कुछ तस्कर सामान लेकर बॉर्डर क्रॉस कर रहे थे कि एसएसबी जवान नवीन ने उन्हें रोका. इतने में तस्करों ने हल्ला करके आसपास के तस्करों को बुला लिया और सभी ने एसएसबी जवान पर हमला कर दिया. तस्कर नवीन को गाली देते हुए नो मैंस लैंड तक खींच ले गए और जवान से हथियार छीनने की कोशिश की. इस बीच जवान ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे तस्कर भाग खड़े हुए. इस हमले में नवीन की वर्दी फट गई है और हल्की चोटें आई हैं.


सूचना पर नेपाल के आर्म्ड फ़ोर्स, क्राइम ब्रांच, एसएसबी कमांडेंट एवं जिला पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई हैं. एसएसबी के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि तस्करी रोकने के दौरान एसएसबी जवान के साथ तस्करों ने मारपीट की है. आत्मरक्षा में एसएसबी जवान ने फायरिंग की जिससे तस्कर भाग खड़े हुए. तस्करों के गिरोह की पहचान की जा रही है. 


READ ALSO: 'रंगदारी नहीं दोगे, तो गोली खाओ', बंगाल की जेल से रची गई वैशाली में शूटआउट की कहानी


भारत नेपाल बॉर्डर के पास स्थित प्रेमनगर इलाके में पूरी बस्ती अवैध तरीके से बसी है. यहां झुग्गी झोपड़ी बनाकर तस्करी की वारदात को अंजाम दिया जाता है. आज तक प्रशासन या सुरक्षा एजेंसियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. आलम यह है कि नो मैस लैंड का अतिक्रमण कर लोगों ने घर बना लिया है. इस वजह से भारत और नेपाल के सीमा की पहचान करना मुश्किल हो गया है और तस्कर इसी का फायदा उठाकर तस्करी करते हैं.


रिपोर्ट: पंकज कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!