नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोटा शहर पुलिस एक्टिव मोड पर, होटल और मैरिज गार्डन्स पर रहेगी पैनी नजर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2581434

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोटा शहर पुलिस एक्टिव मोड पर, होटल और मैरिज गार्डन्स पर रहेगी पैनी नजर

Rajasthan News: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कोटा शहर पुलिस एक्टिव मोड पर नजर आ रही है. होटल और मैरिज गार्डन्स पर इस दौरान पुलिस की नजर रहेगी.

kota news

Kota News: नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन की और से आमजन की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

जानकारी के अनुसार, कोटा शहर पुलिस अधीक्षक की ओर से नव वर्ष पर किसी को कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 8 DSP स्तर के अधिकारी, 20 इंसपेक्टर सहित 12,00 पुलिस के जवान अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे.

जिन होटल्स या गार्डन में नववर्ष मनाया जाएगा. वहां पर भी पुलिस की पुख्ता निगरानी रहेगी. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन की ओर से बताया गया है कि आपराधिक प्रवृति के लोगों पर भी पुलिस पैनी नजर रखेगी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं की विशेष सुरक्षा को लेकर कालीका पेट्रोलियम यूनिट को मुस्तैद रखा गया है. कोचिंग एरिया में भी पुलिस की ओर से इस बार अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

अभय कमांड कंट्रोल के सभी CCTV कैमरों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. कोटा शहर पुलिस अधीक्षक की ओर से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति नव वर्ष की खुशी का इजहार करने के लिए शराब पीकर वाहन ना चलाएं. किसी महिला के साथ कोई अभद्र व्यवहार ना करें. शहर SP की ओर से रील बनाने वालों को भी हिदायत दी गई है कि ऐसा मामला सामने आया तो सख्त कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर पहुंच रहे लोग

पिंक सिटी जयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर देसी-विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. खासकर, आमेर और हवामहल पर पर्यटकों की चहल-पहल इसे और खास बना देती है.

पांच मंजिला हवामहल अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला और अनूठे डिजाइन के लिए प्रसिद्ध है. यहां आने वाले सैलानी इसके 953 झरोखों के जरिए जयपुर की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करते हैं.

शनिवार और रविवार को यहां 13,532 पर्यटक पहुंचे, जो इस बात का प्रमाण है कि हवामहल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कितना पसंद किया जा रहा है.

Trending news