Nitish Kumar Pragati Yatra Highlights: प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक, नीचे गिरे आधा दर्जन कार्यकर्ता

राज मिश्रा Dec 23, 2024, 19:16 PM IST

Nitish Kumar Pragati Yatra Live Updates: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होकर 6 जिलों में होगी. इस दौरान पूर्वी चंपारण के अतिरिक्त शिवहर और सीतामढ़ी के बाद मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में संपन्न होगी.

Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) से अपनी 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की यात्रा का पहला चरण 23 से 28 दिसंबर तक का होगा. इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से होगी और 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा. यात्रा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पहले यात्रा को लेकर को संसय था, लेकिन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ कहा है कि आज से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो रही है.

नवीनतम अद्यतन

  • 4 जनवरी से प्रगति यात्रा का दूसरा चरण

    सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का कार्यक्रम घोषित हो गया है. 4 जनवरी को गोपालगंज, 7 को जनवरी सिवान, 8 को जनवरी छपरा, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को समस्तीपुर जाएंगे. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व भूमि सुधार विभाग के साथ साथ नौ विभागों के सचिव भाग लेंगे.

     

  • सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक

    बेतिया के मझौलिया के शिकारपुर में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार के स्वागत में खड़े आधा दर्जन कार्यकर्ता नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के स्वागत में लाइन से खडे कार्यकर्ताओं के पास से जब सीएम गुजरने लगे तो धक्का धुक्की शुरू हो गई. जिसमें आधा दर्जन लोग नीचे गिर गए. गनीमत रहीं कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन यह सीएम की सुरक्षा बड़ी चूक है. सीएम के कार्यक्रम में व्यवस्थित रूप से हैलीपेड पर लोगों को पुलिस नहीं खड़ा किया था.

  • पश्चिम चम्पारण को 752 करोड़ की योजनाओं का सौगात

    सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चम्पारण को 752 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने शिकारपुर गांव में एसडीआरएफ भवन का उद्घाटन किया है. सीएम ने गांव में मोजा फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया है.

     

     

     

  • Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: वाल्मीकिनगर को बड़ा तोहफा देने जा रहे CM नीतीश

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान ग्रीड का शिलान्यास करेंगे. वाल्मीकिनगर समेत दोन क्षेत्र में विद्युतीकरण होगा. 139.4 करोड़ की लागत से ऑफ ग्रीड ऑन ग्रीड बनेगा. विद्युत विभाग की ओर से कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के नेतृत्व में कवायद तेज हो गई है. दुर्गम पहाड़ी दोन क्षेत्र समेत झंडू टोला और चकदहवा के इलाके रौशन होंगे. आजादी के बाद पहली बार अतिपिछड़े इलाकों में विद्युतीकरण कराया जा रहा है.

  • Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: घोटवा टोला में आदिवासी महिलाओं ने CM पर पुष्पवर्षा

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी और डीएम पहुचे सन्तपुर घोटवा टोला करोड़ों की सरकारी योजनाओं का सीएम नें किया शिलान्यास औऱ लोकार्पण आदिवासी महिलाओं नें सरकार के स्वागत में की फूलों की बारिश जीविका समूह और हस्तकरघा स्टॉल का मुख्यमंत्री नें लिया जायजा आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला की गोद भराई रस्म में शामिल हुए. इसके बाद सीएम पौधरोपण करके थरूहट पार्क और हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया.

  • Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास करेंगे CM

    359 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 781.54 करोड़ की लागत से निर्माण होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना पर 139 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 171.58 करोड़ रुपए की लागत से 39 अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री बेतिया, मझौलिया के धोकराहां पंचायत के शिकारपुर गांव में 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे इन योजनाओं पर 34.72 करोड़ रुपए खर्च की गई है. इनमें मनरेगा पार्क, पुस्तकालय, अमृत तालाब, SDRF भवन और खुला जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यहां 545.24 करोड़ रुपए की लागत से 300 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. मझौलिया के धोकराहां में जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टॉल का मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बेतिया शहर पहुंचेंगे और बड़ा रामना मैदान में स्थित महाराजा स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री बेतिया कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.

  • Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: सीएम की यह 15वीं यात्रा है

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह 15वीं यात्रा है. इससे पहले वह 14 यात्राएं कर चुके हैं. बता दें कि सीएम नीतीश आज (23 दिसंबर) पश्चिम चंपारण जिले से प्रगति यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. प्रथम चरण में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा यह यात्रा चलेगी.

  • Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: वाल्मीकिनगर रवाना हुए सीएम नीतीश

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत वाल्मीकि नगर से हो रही है. वाल्मीकिनगर के लिए रवाना होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर बिहार सरकार के मंत्री, जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

  • Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra Today: घोटहवा टोला से शुरू होगी यात्रा

    'प्रगति यात्रा' के लिए चयनित वाल्मीकिनगर का घोटहवा टोला सज-धज कर तैयार है जहां सीएम नीतीश कुमार अपनी 15वीं यात्रा का शुरुआत करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी यह यात्रा बेहद अहम है, क्योंकि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थरुहट की महिलाओं के साथ जन संवाद भी करेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link