PAN 2.0 Scam: हाल ही में PAN 2.0 जारी किया गया है. इसे आपके पैन कार्ड को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. लेकिन, स्कैमर्स नए PAN कार्ड के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Online Fraud: भारत सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 जारी किया है. इसे आपके पैन कार्ड को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लाया गया है. इसका मकसद पैन कार्ड की प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाना है. यह एक नई प्रणाली है जो पैन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विसिस को एक ही जगह पर उपलब्ध कराती है. अब तक पैन से जुड़े कामों के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स थी. लेकिन अब एक ही वेबसाइट पर सभी काम होंगे. लेकिन, कुछ लोग पैन कार्ड के नाम पर लोगों के साथ स्कैम कर रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं ताकि आप सुरक्षित रह सकें.
PAN 2.0 के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश
स्कैमर्स नए PAN कार्ड के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. वे फर्जी ईमेल भेज रहे हैं जो आयकर विभाग से होने का दावा करते हैं. इन ईमेल्स में ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताया जाता है. PIB फैक्ट चेक ने बताया है कि ये ईमेल पूरी तरह से फर्जी हैं और इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए.
Have you also received an email asking you to download e-PAN Card PIBFactCheck
This Email is Fake
Do not respond to any emails, links, calls & SMS asking you to share financial & sensitive information
Details on reporting phishing E-mails: https://t.co/nMxyPtwN00 pic.twitter.com/odF2WdyMzF
PIB Fact Check PIBFactCheck December 22 2024
PIB फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके बताया है कि ये ईमेल्स फर्जी हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि अगर आपको कोई ईमेल, लिकं, कॉल या एसएमएस मिलता है, जिसमें आपसे पर्सनल जानकारी मांगी जाती है, तो उसका जवाब न दें. साथ ही उन्होंने बताया है कि फिशिंग ईमेल्स की शिकायत कैसे करें.
यह भी पढ़ें - कैसे हुई Google की शुरुआत? जानें सबसे पॉपुलर सर्च इंजन के बनने की दिलचस्प कहानी
फिशिंग ईमेल स्कैम
यह एक तरह का फिशिंग ईमेल स्कैम है. इस तरह के ईमेल लोगों को धोखा देकर उनसे उनकी निजी जानकारी, जैसे पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं. ये ईमेल अक्सर किसी बैंक या सरकारी विभाग से भेजे गए लगते हैं. आइए आपको इस तरह के स्कैम से बचने का तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें - Room Heater खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, कड़ाके की ठंड में तेजी से गर्म होगा कमरा
अपने आप को कैसे बचाएं
1. किसी भी संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें.
2. ऐसे ईमेल से सावधान रहें जो जल्दबाजी करने के लिए मजबूर करते हैं.
3. ईमेल लिंक से खोली गई वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी दर्ज न करें.
4. अगर सरकारी विभाग से कोई मेल आता है तो उसके ईमेल एड्रेस की जांच करें.
5. अगर आपको किसी ईमेल की सच्चाई पर शक है तो सीधे उस विभाग से संपर्क करें.