Motihari News: मोतिहारी पुलिस ने चलाया विशेष वाहन जांच अभियान, 49 लाख रुपये वसूला जुर्माना
Motihari News: मोतिहारी पुलिस ने कल रात 9 बजे से आज सुबह 11 बजे तक चले विशेष अभियान में बिहार में 2,66,000 वाहनों को जांचा गया है. जबकि 128 वाहनों को जब्त किया गया है. 49,53,000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
मोतिहारीः Motihari News: बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य में चलाए गए विशेष समकालीन रात्रि सघन वाहन जांच अभियान में मोतिहारी टॉप पर आया है. बिहार के तमाम जिलों को पछाड़ते हुए गिरफ्तारी करने में पूर्वी चंपारण पूरे बिहार में अव्वल आया है. जिसकी विधिवत जानकारी पुलिस मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया है. कल रात 9 बजे से आज सुबह 11 बजे तक चले विशेष अभियान में बिहार में 2,66,000 वाहनों को जांचा गया है. जबकि 128 वाहनों को जब्त किया गया है. 49,53,000/- रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
इस दौरान 541 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी में वन टू फाइव में आने वाले सूबे के पांच जिला का नाम आज पुलिस मुख्यालय ने जारी करते हुए बताया है कि मोतिहारी पुलिस ने सबसे ज्यादा गिरफ्तारी की गई है. यहां सर्वाधिक 201 लोगों को मोतिहारी पुलिस ने एक ही रात में गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे नंबर पर आने वाले औरंगाबाद जिले ने 52, तीसरे नंबर पर आने वाले कैमूर ने 38, चौथे नंबर पटना ने 34 और पांचवें नंबर पर आने वाले बांका में 29 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें- Bodh Gaya News: नितिन गडकरी ने दी 3700 करोड़ सौगात, 6 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण
हालांकि मोतिहारी पुलिस को यह कामयाबी यू ही नहीं मिल पाया है. समकालीन अभियान की जानकारी मिलते ही मोतिहारी के एसपी खुद समकालीन अभियान की मॉनिटरिंग रात भर करते रहे. एसपी स्वर्ण प्रभात रात भर कई पुलिस पदाधिकारियों से खुद जानकारी लेते रहे और निर्देश देते रहे. एसपी के रात भर जागे रहने का असर यह हुआ कि थानाध्यक्ष और थाना की गश्ती गाड़ी भी उद्धस्तर पर रात भर सड़कों पर जमीं रही, तब जाकर मोतिहारी आज सूबे में नंबर वन आया है.
इनपुट- पंकज कुमार, मोतिहारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!