NH-27 पर था घना कोहरा, एक साथ टकरा गईं एक दर्जन गाड़ियां, एक की मौत

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में घना कोहरा होने के कारण एनत 27 पर एक साथ एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई.

1/6

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में राज बस, गैस सिलेंडर लदी ट्रक, गैस लदी टैंकर, यात्री बस,कार, ट्रक और एंबुलेंस शामिल है. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. इधर गाड़ियों के टकराने के बाद सड़क पर घंटों जाम लग गया.

2/6

सूचना पर डुमरिया घाट पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा. घटनास्थल पर पुलिस को जितनी जल्दी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की थी उतनी ही जल्दी सड़क से वाहनों को हटाने की भी थी. क्योंकि कुहासे के कारण पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों के टकराने का भी खतरा था.

3/6

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सबसे पहले पाण्डेय लाइन होटल के पास एक ट्रक में दूसरे गैस सिलेंडर लदी ट्रक टकराई. उसी समय पीछे से राज बस भी ट्रक से जा भिड़ी. वहीं इस घटनास्थल से उतर करीब सौ मीटर की दूरी पर खड़े ट्रक में दूसरा ट्रक जा टकराया. 

4/6

इस घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर उतर एलपीजी गैस ट्रक में एक दूसरा ट्रक जा भिड़ा. तब तक इससे सौ मीटर उतर कोटवा तरफ एक यात्री बस से ट्रक भिड़े और पीछे से एंबुलेंस जा भिड़ी. करीब आधा किमी की दूरी में यहां करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराती गई.

5/6

हादसे का मुख्य वजह सुबह में अचानक कोहरे का घना होना बताया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क पर बिखरे वाहनों को वहां से हटवा कर सुरक्षित जगहों पर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया.

6/6

प्रभारी थानाध्यक्ष (अपर) आदित्य कुमार ने बताया कि सभी गाड़ियों को सड़क से हटाकर उस लेन में आवागमन शुरू करा दिया गया है. वही घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

इनपुट- पंकज कुमार

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link