मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर इलाके में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कथित तौर पर एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये एक बयान के मुताबिक पहाड़पुर थाने से पुलिस की एक टीम अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लिपनी गांव गई थी, जहां शम्भु प्रसाद एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बयान के अनुसार इस हमले में प्रशिक्षु पुलिस आरक्षी निरीक्षक सोनू कुमार एवं गृहरक्षक मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गये. बयान के मुताबिक इस संदर्भ में सात नामजद एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पहाड़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत उसे जेल भेज दिया गया है. बयान के अनुसार पहाड़पुर थानाध्यक्ष का वेतन रोककर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Dumri Assembly Seat: डूमरी विधानसभा सीट पर नाक की लड़ाई, 2005 से है जेएमएम का कब्जा


घायल पुलिसकर्मियों के बचाव में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजने में कथित रूप से शिथिलता बरतने को लेकर अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बयान के अनुसार सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5000 रूपये की इनाम राशि की घोषणा की गयी है. बयान के मुताबिक उक्त कांड में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.


इनपुट- भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!