Bihar News: सिमरन अपहरण कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, माता-पिता और भाई की भी कर दी थी हत्या
Bihar News: बिहार के चर्चित सिमरन अपहरण कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ही लड़की के माता पिता और भाई की भी हत्या की थी.
मोतिहारी: बिहार के चर्चित सिमरन कांड का मुख्य आरोपी शमीम को नेपाल सीमा से मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शमीम को पूछताछ के लिए मोतिहारी लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद ही सिमरन अपहरण कांड से पर्दा उठ सकेगा. इस मामले में राजू मियां और एंटोनी नाम का दो बदमाश जेल की सलाखों के पीछे कैद है. आरोप है कि शमीम सिमरन का अपहरण करने के पहले बिहार के सीतामढ़ी में रहने वाले उसके माता-पिता और भाई की हत्या करवा चुका है.
गौरतलब है कि ढाका में कबाड़ का कारोबार करने वाला शमीम 26 फरवरी, 2015 को उस समय फरार हो गया था, जब ढाका पुलिस ने उसके ठिकाने पर नाटकीय ढंग से छापेमारी कर तस्करी का सामान बरामद किया था. जब पुलिस छापेमारी कर रही थी तब शमीम के घर पर ताला बंद था पर घर के अंदर से हलचल की आवाज सुनाई दे रहा था. तब तक मोतिहारी पुलिस को यह मालूम नही थी कि आज वो कितने बड़े राज पर से पर्दा हटाने जा रही है. छापेमारी के दौरान शमीम के घर के अंदर पुलिस को एक तहखाना भी मिला था. जिसमें उसने सिमरन नामक युवती को कैद कर रखा था. ये बदमाश सिमरन को बेहोश रखने के लिए नशीली दवाइयों का इंजेक्शन दिया करते थे और उसके साथ नशे के हालात में दुष्कर्म किया जाता था.
बताया जाता है कि सिमरन अपहरण मामले का मुख्य आरोपी शमीम सिमरन से देह व्यापार का धंधा कराने के साथ ही उससे निकाह कर उसकी पूरी संपत्ति पर अपना कब्जा करना चाहता था. सिमरन सीतामढ़ी स्थित बाजपट्टी के एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती है. आरोप है कि सिमरन के पिता की भी हत्या शमीम ने ही कराई है. सिमरन के पिता का शव शिवहर इलाके से लावारिस हालत में मिला था. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि शमीम ने ही सिमरन की मां खुशबू और उसके भाई अमनदीप की भी हत्या करवा चुका है. उसके भाई अमनदीप का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था. सिमरन की मां खुशबू और शमीम की मुलाकात सीतामढ़ी जेल में हुई थी.
वह उस समय प्रताड़ना के मामले में बंद अपने पति से मिलने जेल जाती थी. इसी दौरान मुलाकातों में शमीम ने खुशबू को अपने जाल में फंसा लिया. जेल से निकलने के बाद उसने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था. पति और बेटे की हत्या के बाद खुशबू सिमरन को लेकर शमीम के यहां चली गयी थी. तब सिमरन छोटी थी. बताते हैं कि शमीम दोनों को लेकर दार्जिलिंग चला गया. वहीं किराये के मकान में खुशबू के साथ रहता था. सिमरन जब बड़ी होने लगी, तो उसकी नजर खुशबू के साथ उस पर भी पड़ने लगी. इसके बारे में जब खुशबू को पता चला, तो उसने विरोध किया. इसके बाद शमीम ने खुशबू की हत्या की साजिश रची और हत्या करवाकर उसकी बेटी सिमरन को कैद कर तहखाने में रखता था.
सिमरन के माता पिता और भाई की हत्या का आरोप शमीम पर ही लगा था. जब मोतिहारी पुलिस ने शमीम को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू किया तो नेपाल भाग गया. नेपाल में जाकर नारकोटिक्स एवं हथियारों का अवैध कारोबार शुरू कर दिया. 24 नवंबर 2015 को नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना पर बीरगंज बस स्टैंड से शमीम को गिरफ्तार किया था. उसके पास से नारकोटिक्स एवं कारतूस बरामद हुआ था. तब से पर्सा जेल में बंद था. कुछ ही दिन पूर्व जब जेल से बाहर आया तो मोतिहारी पुलिस ने चर्चित सिमरन कांड के आरोप में नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. अब पूछताछ में सिमरन कांड का एक एक राज खुलेगा.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!