पटना: शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि पहले नीतीश कुमार नीत बिहार सरकार को 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने दें, उसके बाद महाराष्ट्र सरकार इस संबंध में विचार करेगी. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि देश में 'लव जिहाद' की घटनाएं हो रही हैं और ऐसे में इससे निपटने के लिए कानून बनाना उचित है. बीजेपी शासित कुछ राज्यों ने इस तथाकथित 'लव जिहाद' (Love Jihad) को रोकने के लिए अपनी-अपनी योजनाओं की घोषणा की है.


राउत ने कहा कि संभवत: भाजपा पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मुद्दे को उछाल रही है. राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'महाराष्ट्र के कुछ प्रमुख बीजेपी नेता पूछ रहे हैं कि (राज्य में) कब 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. मैंने आज सुबह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इसपर बात की.'


शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, 'इस मुद्दे पर हम सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि पहले (बीजेपी शासित) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कानून बनने दें. लेकिन, जब बिहार में कानून बनेगा, जब नीतीश कुमार जी इसे बनाएंगे, तब हम उसका समग्रता में अध्ययन करेंगे.' राउत ने कहा, 'उसके बाद हम महाराष्ट्र में इसपर विचार करेंगे.'


(इनपुट-भाषा)