दारू के साथ ये `famous couple` मना रहा था Valentine Day, नशे में हो गया रोंगटे खड़े कर देने वाला कांड
Gaya News: मंगलवार रात को भी दोनों के बीच शराब के नशे में लड़ाई हुई. आस-पड़ोस के लोगों ने सुना तो रोजाना की बात समझ ध्यान नहीं दिया. थोड़ी देर बाद पत्नी के चिल्लाने की आवाज बंद हो गई, जिसके बाद लोगों को कुछ आशंका हुई.
Gaya: बिहार में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बंदी को अपना सबसे सफल फैसला मानते है वही आए दिन शराब पीने से होने वाली घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गया का हैं जहां शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. यह घटना गया जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पटवा टोली की है.
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी शराब के नशे में अक्सर लड़ाई झगड़ा करते थे. मंगलवार रात को भी दोनों के बीच शराब के नशे में लड़ाई हुई. आस-पड़ोस के लोगों ने सुना तो रोजाना की बात समझ ध्यान नहीं दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद पत्नी के चिल्लाने की आवाज बंद हो गई, जिसके बाद लोगों को कुछ आशंका हुई.
ये भी पढ़े- Dhanbad: बेटी को ट्यूशन सेंटर छोड़कर, बेर के पेड़ से झूलने लगा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा
पड़ोसी दोनों के घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सब सकते में आ गए. पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी और घर में पत्नी की लाश पड़ी हुई थी. लोगों ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम (Postmorterm) के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
ये भी पढ़े- Patna में पकड़ा गया 3 करोड़ का सोना, 2 तस्कर गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पति का नाम मोंछू पासवान और पत्नी का नाम फुलवा देवी है. वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों शराब पीते थे और नशे में रोजाना हंगामा करते थे. जानकारी के अनुसार, दोनों हैंडलूम इंडस्ट्री में काम करते थे और जो कुछ भी कमाते थे वो सब शराब में उड़ा देते थे. मंगलवार को खाने के दौरान दोनों की लड़ाई शुरू हो गई. बात ऐसी बढ़ी कि पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला और खुद घटना स्थल से फरार हो गया.
(इनपुट-जय प्रकाश कुमार)