बिहार के औरंगाबाद से 10 नक्सली गिरफ्तार, एक कोरोना पॉजिटिव
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नक्सली नेता कई घटनाओं में शामिल थे और बिहार के कई जिलों में वांछित थे. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले में पिछले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कुल 10 नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
नक्सली कई घटनाओं में शामिल
औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ये नक्सली नेता कई घटनाओं में शामिल थे और बिहार के कई जिलों में वांछित थे. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
माओवादी गिरोह के नेता हैं मनीष यादव
मिश्रा ने कहा, 'हमने अरवल के रहने वाले मनीष यादव, औरंगाबाद के कमलेश यादव और योगेंद्र यादव, सरयू राम और देवीलाल यादव को तीन अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. इस माओवादी गिरोह के नेता मनीष यादव हैं जो ईंट भट्टों से लेवी लेने के लिए कुख्यात थे'.
यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक, संचालन मुकेश कुमार की देखरेख में की गई और रफीगंज, पौथू व गोह थाने की टीमें शामिल थीं.
अन्य नक्सलीयों को पकड़ने के प्रयास जारी
मिश्रा ने कहा, 'आरोपियों के गिरोह में 15 सदस्य हैं और वे हत्या, लूट, फिरौती के लिए अपहरण और अन्य अपराधों में शामिल थे. इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, 'हम उन घटनाओं के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं जिनमें वे शामिल थे'.
(आईएएनएस)