नवादा: बिहार के नवादा में साधु के वेश में भिक्षाटन कर रहे छह लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. वे सभी दूसरे सयमुदाय के हैं और यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा कर अपने साथ थाना ले गई. उनसे पूछताछ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेरुआ कपड़ों में थे सभी
गेरुआ एवं अन्य रंग के कपड़े में छह की संख्या में दूसरे समुदाय के लोग साधु का वेश में चातर गांव पहुंचे और घर-घर घूमकर भिक्षाटन कर रहे थे, तभी ग्रामीणों को शक हुआ कि भिक्षाटन कर रहे लोग दूसरे समुदाय के हैं. शक के आधार पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान गांव में घंटों हंगामा हुआ. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.


गांव पहुंची पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को अपने साथ थाने ले गई है. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसपी ने बताया है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र में चातर हॉल्ट पर छह की संख्या में गेरुआ एवं अन्य रंग के कपड़े में लोग घूम रहे थे. सभी दूसरे समुदाय के हैं. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा साधु होने के आरोप में उन्हें बंधक बना लिया गया था.


सभी यूपी के रहने वाले हैं
इस सूचना पर अकबरपुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हे अपने साथ पूछताछ के लिए थाने पर ले गई है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये सभी उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले हैं. ये पारंपरिक रूप से इसी वेशभूषा में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं. चातर हॉल्ट पर ये भीख मांगने के लिए उतरे थे.जहां स्थानीय लोगो के द्वारा इन्हे पकड़ लिया गया. फिलहाल सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.