Education In US: ये हैं अमेरिका की बजट-फ्रेंडली यूनिवर्सिटीज, जहां मिलती है सस्ती और क्वालिटी एजुकेशन
Advertisement
trendingNow12531184

Education In US: ये हैं अमेरिका की बजट-फ्रेंडली यूनिवर्सिटीज, जहां मिलती है सस्ती और क्वालिटी एजुकेशन

Education In US: अमेरिका क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है, भले ही कोई संस्थान कम या ज्यादा फीस लेता हो, लेकिन एजुकेशन की स्टैंडर्ड कंसीस्टेंसी बनी हुई है, जिससे विदेशी स्टूडेंट्स के लिए किफायती संस्थानों में पढ़ने का सपना पूरा करना संभव हो गया है. 

Education In US: ये हैं अमेरिका की बजट-फ्रेंडली यूनिवर्सिटीज, जहां मिलती है सस्ती और क्वालिटी एजुकेशन

Top Budget Friendly Universities Of America: हर साल दुनिया भर से लाखों युवा हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका जाते हैं. उनमें से कई लोग अपनी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन पर निर्भर हैं. पहले भारतीय आमतौर पर मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका जाते थे, अब इसमें तेजी से बदलाव आ रहा है और 12वीं पास भारतीय छात्र भी ग्रेजुएशन के लिए विदेश में अध्ययन करने का विकल्प चुन रहे हैं, जिसमें अमेरिका उनकी टॉप जगहों में से एक है.

अमेरिका में पढ़ने की योजना बनाने वालों के लिए अफोर्डेबल संस्थानों में दाखिला लेना एक स्मार्ट ऑप्शन है, जो लागत को प्रभावी ढंग से मैनेज करते हुए ग्लोबल एजुकेशन तक पहुंच आसान बनाता है. अमेरिका में पढ़ाई कुल मिलाकर महंगी हो सकती है, लेकिन सावधानीपूर्वक योजना बनाने और कम फीस वाले विश्वविद्यालयों का चयन करके आप अपना ये सपना भी पूरा कर सकते हैं. 

अमेरिका में पढ़ने का खर्च
अमेरिका में ग्रेजुएशन कोर्स आम तौर पर चार साल तक चलते हैं. अगर किसी यूनिवर्सिटी की सालान फीस लगभग 10 लाख रुपये है, तो चार साल के लिए कुल ट्यूशन लागत 40 लाख रुपये होगी.  इसके अलावा रहना-खाना, किताबों और अन्य खर्चों के लिए हर महीने लगभग 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए, जो चार साल में लगभग 45-48 लाख रुपये तक जाएगा. 

ये रही अमेरिका में किफायती यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
अमेरिका में किफायती विकल्प चाहने वाले छात्रों के लिए कई विश्वविद्यालय हैं, जो कम लागत पर अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं. ये रहे विदेशी छात्रों के लिए कुछ अफोर्डेबल यूनिवर्सिटीज के नाम

  • ओक्लाहोमा पान्डेल स्टेट यूनिवर्सिटी
  • मिसिसिपी यूनिवर्सिटी फॉर विमेन
  • डिकिंसन स्टेट यूनिवर्सिटी
  • मिनोट स्टेट यूनिवर्सिटी
  • सिटी यूनिवर्सिटी, न्यूयार्क
  • पेमब्रोक में उत्तरी कैरोलिना यूनिवर्सिटी
  • नॉर्थ स्टेट यूनिवर्सिटी
  • डेल्टा स्टेट यूनिवर्सिटी
  • मिसिसिपी वैली स्टेट यूनिवर्सिटी
  • वेस्टर्न कैरोलिना यूनिवर्सिटी

इसके अलावा ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी, अर्कांसस टेक यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, नॉर्थ जॉर्जिया यूनिवर्सिटी, हिलो में हवाई यूनिवर्सिटी, डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी और लुइसियाना मोनरो यूनिवर्सिटी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 

Trending news