जहानाबाद: Bihar News: बिहार में इन दिनों पुलिस टीम पर हमलों के मामलों में बढ़ोतरी को देखने को मिल रही है. ताजा मामला जहानाबाद जिले का है. जहां शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में पुलिस टीम किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के सावन बीघा गांव का हैं. दरअसल वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शकूराबाद थाने की पुलिस शराब छापेमारी के लिए सावन बीघा गांव पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया.  पुलिस टीम शराब की छापेमारी करने एक घर में घुसी हालांकि वहां शराब से  पुलिस को संबंधित कुछ भी नहीं मिली. पुलिस ने जैसे ही दूसरे घर में प्रवेश किया, वैसे ही पुलिस को बुलाने के सवाल पर ग्रामीण आपस में भीड़ गए और मारपीट करने लगे. इस मारपीट के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ही ईट और पत्थर से हमला कर दिया. हालांकि पुलिस की टीम वहां से किसी तरह से निकलने में ही कामयाब रही.


ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी जोड़े को खेत में पकड़ा, ब्वॉयफ्रेंड के सामने किया गैंगरेप


पुलिसकर्मियों पर चलाए ईट 
पुलिस की टीम जब लोगों से बचकर भाग रही थी और तब गांव के पुरुष और महिलाएं ईट दिखाते हुए खदेड़ने में लगी थी. हालांकि पुलिस की टीम मामले की नजाकत को समझते हुए वहां से फौरन वापस लौट गई. बाद में फिर से पुलिस की टीम वहां पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद लाया. जहां घायल महिला कुंती देवी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल गांव में दो पक्षों में जहां तनाव कायम है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.