Baba Bageshwar Gaya Visit: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा गया में पितृपक्ष के मौके पर तीन दिवसीय प्रवास पर बोधगया पहुंच रहे हैं. तीन दिनों के प्रवास के दौरान 200 भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराएंगे और भागवत गीता का पाठ करेंगे. वहीं, आम जनता सार्वजनिक रूप से दर्शन नहीं कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन माध्यम की व्यवस्था की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने के कारण सार्वजनिक रूप से कथा नहीं करेंगे और दरबार का भी आयोजन नहीं किया जाएगा. बोधगया के एक निजी होटल के हॉल में लगने वाली भागवत कथा के दरबार को सजाया जा चुका है. हालांकि, होटल में सभी कमरे की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. 


सुरक्षा को लेकर 26 सितंबर, 2024 दिन गुरुवार की देर शाम गया सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव बागेश्वर बाबा के आवासन स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने बागेश्वर बाबा के आवासन स्थल के पास पहले से पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए किए गए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी होटल के संचालक से लिया. एसडीएम के साथ बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल और बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी अपने दल-बल के साथ पहुंचे. 


यह भी पढ़ें:'कोई साजिश...', JDU MLC और LJPR सांसद के बेटे की मौत मामले में एक गिरफ्तार


बागेश्वर बाबा के सुरक्षा को लेकर की गई तैयारी के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दी गई. इस दौरान बाबा के आवासन स्थल, बाबा के भागवत कथा की जगह की सुरक्षा को लेकर होटल संचालकों के द्वारा क्या व्यवस्था किया गया है इसका जयजा लिया. साथ ही श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए एम्बुलेंस की व्यवस्था, गाड़ियों के पार्किंग स्थल स्थल समेत सभी प्रकार के तैयारी का जायजा लिया.


रिपोर्ट: पुरुषोत्तम कुमार


यह भी पढ़ें:Kaimur: शख्स को सांप ने काटा, पुलिस ने शराबी समझकर पकड़ा, इलाज में देरी से गई जान


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!