नवादा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, युवक की मौत
नवादा में तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कॉर्पियो में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
Nawada: बिहार के नवादा में तेज रफ्तार का कहर जारी है. यहां पर एनएच 31 पर ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कॉर्पियो में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ट्रक ने मारी स्कॉर्पियो को टक्कर
दरअसल, यह घटना एनएच 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव के समीप की है. यहां पर एक स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में युवक की ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंपारण जिला अंतर्गत बन्नो गांव निवासी स्वर्गीय जयनंदन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार उर्फ बबलू सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त की बारात में पटना गया था. बारात से लौटने के दौरान माखर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
वहीं, इस घटना के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शव मिलने के बाद परिजन चंपारण चले गए.
ये भी पढ़िये: Vastu Tips: पूजा स्थल के लिए कभी न करें ये गलतियां, देवी-देवता हो सकते हैं नाराज