Blast in Gaya: गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ी की दुकान में गुरुवार को जोरदार विस्फोट होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना टिल्हा धर्मशाला के पश्चिमी गेट के पास हुई, जहां कबाड़ी दुकानदार मोहम्मद जहूर मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट के कारण उनके दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक हाथ की कई उंगलियां पूरी तरह से उतर गईं. घायल दुकानदार दर्द से कराहते हुए दुकान से बाहर निकला और मदद की गुहार लगाने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धमाके से इलाके में मचा हड़कंप
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासी भयभीत हो गए. धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों और दुकानों से बाहर आ गए. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए ठप हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद और सिटी एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घायल दुकानदार को तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.


घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे विशेषज्ञ
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया. विशेषज्ञों ने सैंपल एकत्र कर यह पता लगाने की कोशिश की कि विस्फोटक पदार्थ किस प्रकार का था.


दुकानदार ने बताया हादसे का हाल
घायल मोहम्मद जहूर मंसूरी ने बताया कि वह अपनी दुकान में सामान अलग-अलग कर रहा था, तभी एक छोटे बैग से कुछ निकालते वक्त विस्फोट हुआ. उसने इसे बम जैसा विस्फोट बताया. धमाके के बाद दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए और उंगलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.


जांच में जुटी पुलिस टीम
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए सिटी एएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम कबाड़ी दुकानदार के इतिहास की जांच कर रही है. साथ ही, घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस विस्फोट के पीछे की असल वजहों का पता लगाया जाएगा. इस घटना ने शहर के पॉश इलाके में सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.


ये भी पढ़िए-  Ranchi News: बीआईटी मेसरा में छात्रों के बीच खूनी झड़प, एक की मौत पर हुआ जमकर बवाल