नवादा: नवादा के गोंदापुर गांव में बस ब्लास्ट से हड़कंप मच गया. दरअसल, सोमवार रात एक घर में तेज धमाका हुआ इस हादसे में एक मकान का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. धमाका किस वजह से हुआ इसको लेकर डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्या है पूरा मामला
बता दें कि गोंदापुर गांव में सोमवार रात करीब 12:30 बजे के आसपास एक जोरदार धमका हुआ. घटना की सूचना सुनकर पुलिस मौके पर पहुंचगई. हालांकि अभी इस घटना को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार बता दें कि धमाका शरीफ आलम के घर में हुआ है, घटना के समय परिवार के सभी सदस्य एक शादी में गए हुए थे. घटना के समय घर पर कोई नहीं था. इस हमले में घर का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया है.


गैस सिलेंडर फटने से हुआ हंगामा
पुलिस के अनुसार बता दें कि गैस का सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ था. घटना के समय कोई घर पर नहीं थी सब शादी में गए हुए थे. आस पड़ोस की सूचना पर परिवार के सदस्य अपने घर आए. मकान मालिक ने बताया कि घर को किराए पर दिया हुआ है. जब आग लगी तो उसको दमकर विभाग की टीम ने संभाला और आग बुझाई गई.


इनपुट- यशवंत सिन्हा


ये भी पढ़िए- जब रामलीला मैदान की रैली रोकने के लिए दूरदर्शन पर अचानक चला दी गई थी फिल्म 'बाॅबी'