Gaya News: सीबीआई ने फंसाने की धमकी देकर 2.5 करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान एनआईए की पटना शाखा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अजय प्रताप सिंह और दो एजेंट- रितिक कुमार सिंह और एक अन्य के रूप में की गई है. तलाशी के दौरान अब तक 20 लाख रुपये की रिश्वत कैस के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल समान बरामद किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, गया में शहर के एपी कॉलोनी में स्थित जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर पर बीते 19 सितंबर को एनआईए की टीम द्वारा करीब 18 घंटे तक छापेमारी की गई थी. जिसमें एनआईए के द्वारा मनोरमा देवी के घर से 4.3 करोड़ रुपए नगद और कई हथियार बरामद किया गया था. छापेमारी का नेतृत्व एनआईए पटना ब्रांच के डीएसपी अजय प्रताप सिंह कर रहे थे.


मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व एमएलसी मनोरम देवी और उनके बड़े बेटे रॉकी यादव से एनआईए के डीएसपी ने नक्सली मामले में संलिप्तता को लेकर फंसाने की धमकी देकर ढाई करोड़ रुपए रिश्वत मांगा गया था. वहीं, मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव ने एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत सीबीआई से की थी. 


यह भी पढ़ें:आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के लिए नीतीश सरकार ने खोला खजाना, देंगे इतने रुपए


जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने गया से डीएसपी के 2 एजेंट को 20 लाख रुपए रिश्वत के साथ रंगेहाथ बीते देर रात मनोरम देवी के घर से गिरफ्तार किया है. वहीं, पटना से एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.


रिपोर्ट: पुरुषोत्तम कुमार


यह भी पढ़ें:प्रिंसिपल साहब का पागलपन! 10 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, अब फरार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!