Ayushman Cards News: बिहार में आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर्स के लिए राज्य सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. अब हर कार्ड पर सरकार की तरफ से पांच रुपए एक्ट्र दिए जाएंगे. इसका ऐलान हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडे ने किया.
Trending Photos
Ayushman Card: बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने वालों के लिए नीतीश सरकार ने खजाना खोल दिया. राज्य सरकार ने अब डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रति कार्ड 5 रुपए ज्यादा देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी राज्य के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि ओपीडी के बाद कार्ड बनाने वाले ऑपरेटरों को प्रोत्साहन के तौर पर प्रति कार्ड 5 रुपए अधिक देने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से आयुष्मान कार्ड जल्द ही सभी को मिल जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में गुरुवार को इसका ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश भी दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने मंगल पांडेय ने कहा, 'पीएम और सीएम के निर्देश पर गरीबों को 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज कराया जाएगा. जो इस योजना के तहत दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में आयुष्मान कार्ड से अबतक 13.48 लाख मरीजों का इलाज हो चुका है. जिस पर 1650 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटरों को प्रति कार्ड 5 रुपए ज्यादा दिए जाएंगे, इससे आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी आएगी. जिसका फायदा होगा कि जल्द से जल्द सभी को कार्ड मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें:Patna Rape News: आदिवासी लड़की से गैंगरेप, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिसमें 352 ग्राम पंचायतों के 75070 आदिवासी परिवारों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें:हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत पर मुजफ्फरपुर में शोक, सड़क पर उतरा शिया समुदाय
यह भी पढ़ें:'बाप ना बिगड़ले त बेटा का उखाड़ ली', टुनटुन यादव और कव्या में हुई बहस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!