जहानाबाद : बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण करा दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से ही सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के काम संभाल चुके हैं. बिहार सरकार में सहकारिता मंत्रालय के मंत्री सुरेंद्र यादव बनाए गए हैं. सुरेंद्र यादव मंत्री बनने के बाद जहानाबाद पधारे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहानाबाद में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत 
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का जहानाबाद में जोरदार स्वागत किया गया. जहानाबाद की सीमा में प्रवेश करते हैं सुरेंद्र यादव के समर्थकों ने उनका ढोल नगाड़े एवं फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और जैसे-जैसे सुरेंद्र यादव का काफिला आगे बढ़ता गया लोगों की भीड़ बढ़ती गई. 


सुरेंद्र यादव बोले उनकी प्राथमिकता उनके विभाग में रोजगार सृजन और खाली पदों को भरना
जहानाबाद परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सहकारिता विभाग में रोजगार सृजन और खाली पदों को भरने की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का युवाओं को रोजगार और नौकरी देना पहली प्राथमिकता है.  इसलिए उनका विभाग इस मामले में अग्रणी भूमिका निभाएगा.  


उनके विभाग में कोई भी गड़बड़ी उन्हें बर्दाश्त नहीं 
उन्होंने कहा कि उनका विभाग किसानों के हितों से जुड़ा हुआ है, इसलिए वह इस मामले में कतई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे. मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि मैं बिहार के सभी जिलों में जाकर सहकारिता और उससे जुड़े मामलों की समीक्षा करूंगा और इसे अधिक से अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन अटूट है और भाजपा इससे बेचैन हो गई है. 


कार्यकर्ताओं से कहा संयम से काम लें
मंत्री ने अपने समर्थकों और महागठबंधन को सचेत करते हुए कहा कि भाजपा और विरोधी बहुत ही चालाकी से पीछे पड़े हैं. इसलिए सभी समर्थकों और कार्यकर्ता संयम और समन्वय से कार्य करें. कोई भी ऐसा कार्य न करें, साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि कोई ऐसा नारा ना लगाएं जिससे गठबंधन में कोई गलत मैसेज जाए.


ये भी पढ़ें- 3 महीने के भीतर होगा सर्वे, भूमिहीनों को 5 डिसिमिल जमीन दिए जाने की योजनाः राजस्व मंत्री