थाने में घुसकर दारोगा की कुर्सी पर बैठा अनजान लड़का, Reel बनाकर दिखा रहा ठाठ; Video Viral
Advertisement
trendingNow12530703

थाने में घुसकर दारोगा की कुर्सी पर बैठा अनजान लड़का, Reel बनाकर दिखा रहा ठाठ; Video Viral

Trending News: जमुई में इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और हथियार रखने का शौक युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है. जमुई में भी एक युवक ने कुछ ऐसा ही कारनामा थाने में घुसकर किया है, जिसकी चर्चा जोरों पर है.

 

थाने में घुसकर दारोगा की कुर्सी पर बैठा अनजान लड़का, Reel बनाकर दिखा रहा ठाठ; Video Viral

Jamui Police Station: जमुई में इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और हथियार रखने का शौक युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है. जमुई में भी एक युवक ने कुछ ऐसा ही कारनामा थाने में घुसकर किया है, जिसकी चर्चा जोरों पर है. लोग वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं. गिद्धौर पुलिस के द्वारा लोगों की सुरक्षा मुहैया से लेकर तमाम तरह के दावे की हकीकत इस वीडियो से बयां हो रही है.

पुलिस थाने में घुसकर रील बनाने लगा लड़का

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जमुई जिले के गिद्धौर थाना की, जिसमें सोशल मीडिया पर एक रील्स तेजी से दोनों वायरल हो रहा है जो कि जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर रील्स वायरल होने के बाद गिद्धौर थाना की पुलिस की काफी फजीहत हो रही है. लोगों में अब यह चर्चा होने लगी है कि जो पुलिस दूसरे को सुरक्षा देने की बात करती है. उसकी कुर्सी खुद से खतरे में है. खुलेआम एक मनचला युवक थाना में घुसकर थानेदार के कुर्सी पर बैठकर भोजपुरी अश्लील गानों पर रील्स बना रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है.

देखें वीडियो-
 

 

क्या जमुई पुलिस करेगी कार्रवाई?

वीडियो वायरल होने के बाद जमुई एसपी चंद्रप्रकाश में जांच कर कार्रवाई की बात कही है. इस बारे में बताया जाता है कि युवक की गिद्धौर बाजार का ही रहने वाला है और उसका नाम गोलू कुमार है और उसकी मां गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का काम करती है. इस परिवार पर गिद्धौर के बड़े हस्ती का हाथ है. इस वजह से युवक ने थाने में घुसकर इतनी बड़ी सुरक्षा में सेंधमारी की है. अब देखना यह होगा कि पूरे मामले को लेकर किस तरह से जमुई पुलिस कार्रवाई करती है या फिर बड़े हस्ती के सामने लीपापोती करके छोड़ दिया जाता है. लिहाजा ऐसे में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो और भी युवाओं में पुलिस के प्रति गलत मैसेज जरूर जाएगा.

रिपोर्ट: अभिषेक निराला

Trending news