जहानाबादः बिहार के जहानाबाद और अरवल उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 21 लीटर महुआ शराब के साथ सात कारोबारी समेत 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे तीन महिला कारोबारी और 37 शराब पीने वाले लोग शामिल है. वहीं लगातार हो रही कार्रवाई से शराब का धंधा करने वाले और पीने वालों में हड़कंप मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभिन्न जगहों से 44 लोग गिरफ्तार 
इधर उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश पर जहानाबाद जिले में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में अरवल और जहानाबाद की उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के घोसी, हुलासगंज, मखदुमपुर, टेहटा सहित कई इलाकों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान विभिन्न जगहों से कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


विभिन्न स्थानों ने 21 लीटर महुआ शराब बरामद 
इस छापेमारी में गिरफ्तार तीन महिला समेत सात धंधेबाज और 37 शराब पीने वाले शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों ने 21 लीटर महुआ शराब भी बरामद हुई है. पकड़े गए सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बकौल उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद और अरवल उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बीते देर रात तक विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. 


उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि जिले में हर हाल में शराब अधिनियम कानून को लागू कराया जाएगा, जो लोग भी शराब कारोबार करेंगे और शराब पिएंगे उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एक साथ इतने गिरफ्तारी होने से शराब कारोबारी और शराबियों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है.


(इनपुट-मुकेश कुमार)


यह भी पढ़ें- Gopalganj By Election Winner Kusum Devi: गोपालगंज में खिला कमल, कुसुम देवी को मिली जीत