गया: बिहार सरकार ने जबसे गया में मेट्रो बनाने का एलान किया है, तबसे हर कोई ये जानना चाहता है कि गया में मेट्रो का निर्माण कार्य कब शुरू होगा. इस बीट गया मेट्रो के निर्माण में बड़ा कदम उठाया गया है. गया मेट्रो के लिए सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब मेट्रो का रूट भी निर्धारित कर दिया गया है. दरअसल शुक्रवार को जिला समाहरणालय में मेट्रो के रूट निर्धारण को लेकर गया के डीएम, जिले के जनप्रतिनिधि और मेट्रो के अधिकारियों का बैठक हुई. इस बैठक में रूट निर्धारण पर चर्चा की गई. इसके लिए राइट्स(रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस ) ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में बताया गया कि गया मेट्रो को दो कॉरिडोर का बनाया जाएगा और इसकी कुल लंबाई 36 किलोमीटर होगी. कॉरिडोर एक को आईआईएम से रेलवे स्टेशन होते हुए सनसिटी चाकन्द तक बनाया जाएगा. आईआईएम बोधगया से सनसिटी चाकन्द की कुल दूरी लगभग 23 किलोमीटर है और इसके बीच कुल 18 स्टेशन मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं जिंदापुर गांव के पास 20 हेक्टेयर जमीन पर डिपोट बनाया जाएगा. वहीं कॉरिडोर टू पहाड़पुर से लखनपुर तक 14 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर में कुल 10 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा लखनपुर गांव में 12 हेक्टेयर के जमीन पर डिपोट बनाने का प्लान है. जाएगी.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस में सत्ता की बेचैनी, वे किसी भी हद तक जा सकते हैं, दिलीप जायसवाल ने दिया बड़ा बयान


कॉरिडोर एक के तहत आईआईएम बोधगया, महाबोधि मंदिर, वास्तु विहार, टेकुना मोड, बीआईटी, एयरपोर्ट, पहाड़पुर, एनवायरमेंटल पार्क, सिकरिया मोड़, गया कॉलेज, जय प्रकाश नगर, गांधी मैदान, गया जंक्शन, बागेश्वरी कॉलोनी, केपी कॉलोनी, नवादा, कंडी और सनसिटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं कॉरिडोर दो के 10 मेट्रो स्टेशन पहाड़पुर, ब्रह्म वण, बिपार्ड, नैली, अशोक विहार कॉलोनी, श्री विष्णु पद मंदिर, बहोर बीघा, सुरहरी, सिद्धार्थ पुरी कॉलोनी, रसलपुर और लखनपुर होने वाला है. बैठक में ये बताया गया कि 2028 तक गया मेट्रो का काम पूरा कर लिया जाएगा.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!