गया से दिल्ली आने वाले यात्रियों को लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया गया रद्द, यहां देखें लिस्ट
बिहार में मौसम बदलने लगा है. जिस वजह से अब बिहार में रेलवे के परिचालन पर इसका असर पड़ रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. हर साल कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया जाता है.
Gaya: बिहार में मौसम बदलने लगा है. जिस वजह से अब बिहार में रेलवे के परिचालन पर इसका असर पड़ रहा है. इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. हर साल कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया जाता है. इसी कड़ी में यात्रियों को सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया गया है. इसक अलावा कई ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है.
सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने दी जानकारी
इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि गया जंक्शन से चलने वाली ट्रेन संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन 6 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक रद्द करने का निर्णय किया गया है इसके अलावा वापस आने वाली ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन को 5 दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक रद्द कर दिया गया है. कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण बिहार से बंगाल और पूर्वी भारत तक के यात्रियों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब उन्हें यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी.
इन ट्रेनों का रद्द करने का किया गया है फैसला
14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 26.02.23 तक रद्द कर दी गई है.
14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक रद्द कर दी गई है.
12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक रद्द कर दी गई है.
12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक रद्द कर दी गई है.
12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक रद्द कर दी गई है.
12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक रद्द कर दी गई है.
12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक रद्द कर दी गई है.
12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 28.02.23 तक रद्द कर दी गई है.