जहानाबाद: लोक आस्था का महापर्व छठ के नहाय खाये को लेकर जहानाबाद के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. शहर में दर्जनों की संख्या में अस्थायी दुकानें एवं छठ का बाजार सज गया है. जहां मिट्टी के बर्तन,दीये, बांस के बने सूप,दउरा, आम की लकड़ी से लेकर फल व पूजन सामग्री की दुकानों से पूरा बाजार भरा हुआ है. छठ पूजा में महंगाई का भी असर साफ दिख रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दामों में हुई वृद्धि
छठ पर्व के सामानों में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पर्व को लेकर लोग सूप,दउरा समेत अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे है. वहीं, सूप खरीद रहे एक श्रद्धालु ने बताया कि छठ पर्व को लेकर वह सूप और पीतल के बर्तन खरीदने आये थे, लेकिन वो काफी महंगा मिला रहा. पीतल साढ़े नौ सौ रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है, तो सूप और दउरा के दाम भी काफी बढ़े हुए है. जहां पहले एक छोटा सूप 50 से 55 रूपए में मिल जाता था वो अब 70 से 80 रूपए में मिल रहे है. दउरा के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है. बाजारों में दउरा 120 से 180 रुपये में मिल रहे हैं. 


श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ शुद्धता और पवित्रता का पर्व है इसे लेकर लोग खरीदारी कर रहे है. वही एक श्रद्धालु ने बताया कि इस बार बाजार में पूजा सामग्री काफी महंगा मिल रहा है. लेकिन बात आस्था की है इसलिए महंगा ही सही खरीदा मजबूरी है. इधर सूप और दउरा बेच रहे दुकानदार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सूप और दउरा का दाम ऊपर से ही बढ़ा दिया है जिसके कारण महंगा बेच रहे है.


ये भी पढ़िये: छठ पर्व पर घर जा रहे यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, 14 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चालने का आदेश, यहां देखें लिस्ट